हर सेलेब्रिटी चाहता है कि अमेरिका की TIME (टाइम) मैगजीन में उसका इंटरव्यू छपे, उसे कवर पेज पर लिया जाए, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार इस पत्रिका को साक्षात्कार देने से इनकार कर दिया था। बाद में एक फोटोग्राफर मित्र के काफी समझाने के बाद वह टाइम मैगजीन को इंटरव्यू देने के लिए तैयार हुए थे।
सहवाग ने यह जानकारी विक्रम साठिया के यूट्यूब शो ‘वाट द डक’ (What The Duck) में खुद दी थी। शो के दौरान विक्रम ने सहवाग को एक टाइम मैगजीन का एक अंक दिखाया। टाइम मैगजीन के उस अंक में वीरेंद्र सहवाग कवर पेज पर थे। सहवाग ने पत्रिका हाथ में लेते हुए कहा, ‘WOW टाइम मैगजीन।’ विक्रम ने कहा, ‘नजफगढ़ का नवाब टाइम मैगजीन के कवर पेज पर। पार्टी हो गई होगी ना?’ इस पर सहवाग ने कहा, ‘पार्टी नहीं हुई, क्योंकि मैं जिस इलाके से आता हूं नजफगढ़, वहां पर टाइम मैगजीन मिलती ही नहीं है। तो मेरे लिए टाइम मैगजीन की अहमियत बिल्कुल शून्य थी।’
सहवाग ने बताया, ‘टाइम मैगजीन का फोन आता है मेरे पास। उन्होंने कहा कि हम आपका इंटरव्यू करना चाहते हैं। मैंने कहा कि मेरे पास टाइम मैगजीन को इंटरव्यू देने का टाइम नहीं है। उन्होंने काफी प्रयास किया इंटरव्यू लेने का, कई फोन कॉल्स किए, लेकिन मैंने मना कर दिया।’
सहवाग ने बताया, ‘हमारा एक दोस्त होता था फोटोग्राफर अतुल कसबेकर। उसने मुझे फोन किया। मुझे कहा कि तू पागल हो रहा है। तुझे पता नहीं टाइम मैगजीन क्या चीज है। मैंने कहा कि क्या एक मैगजीन ही तो है, जो छपती है। उसने कहा कि वह तुझको टाइम मैगजीन के फ्रंट पेज पर लेने वाले हैं। यह तेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। मैंने उससे कहा कि कोई बड़ी बात नहीं होगी। आजकल हर दूसरे दिन किसी न किसी मैगजीन के फ्रंट पेज पर फोटो छप रही है।’
सहवाग ने बताया, ‘हालांकि, उसने मुझे टाइम मैगजीन को इंटरव्यू देने के लिए किसी तरह तैयार कर लिया। उसके बाद मैंने टाइम मैगजीन को बुलाया और बॉम्बे टू डेल्ही एयरक्रॉफ्ट में उसको इंटरव्यू दिया। इस तरह टाइम मैगजीन को मेरा इंटरव्यू मिला।’ इसके बाद विक्रम साठिया ने सहवाग से कहा कि मुझे पता है कि आपका पत्रकारों के साथ बहुत ही इंट्रेस्टिंग रिश्ता रहा है।
