वर्ल्ड कप 2015 के लिए बीसीसीआई ने संभावित 30 खिलाड़ियों में सीनियर्स को जगह नहीं मिली है। टीम में जहां आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पांचों सीनियर्स को मायूसी हाथ लगी है। टाइम्स नाउ के अनुसार वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान और युवराज सिंह और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं कुछ युवा चेहरों को भी मौका मिला है। मुंबई में हुई बीसीसीआई की बैठक में खिला़ड़ियों के नाम तय किए गए। बैठक में कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं थे।

2011 वर्ल्ड कप में टूर्नमेंट के मैन ऑफ द सीरीज बने युवराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। संभावित 30 में जगह नहीं मिलने के बाद टीम के इन पांचों सीनियर खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर अब विराम लगना तय है।

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इन पांचों खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप आखिरी उम्मीद की तरह था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर को जगह जरूर मिली, थी, लेकिन गंभीर वहां कुछ कमाल नहीं कर सके। घरेलू क्रिकेट में गंभीर ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन सहवाग वहां भी असफल रहे।

वहीं जहीर खान और हरभजन सिंह के करियर पर भी पूर्णविराम लगना अब तय माना जा रहा है। चोट और फिटनेस की वजह से जहीर टीम से लंबे समय से बाहर हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन के लिए भी वर्ल्ड कप में चुने जाने की उम्मीद कम थी।

इससे साफ हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की अगुआई करेंगे। वहीं शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू से भी उम्मीदें रहेंगी। आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडेय, वरुण आरोन, मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा को भी टीम में जगह मिली है।