अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज कल ट्विटर पर सुर्खियों में बने हुए हैं। सहवाग ने इस बार घातक बल्लेबाज क्रिस गेल को लेकर ट्वीट किया है और उन्हें किंग कॉन्ग कहा है। हाल ही में क्रिस गेल की किताब “सिक्स मशीन: आई डांट लाइक क्रिकेट.. आई लव इट” आई थी। कहा जा रहा था कि गेल ने अपनी किताब में कई क्रिकेटर्स पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि इससे पहले सहवाग ने क्रिकेटर इंशात शर्मा और मोहम्मद शमी को अनोखे अंदाज में बर्थ-डे विश किया था।
वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को किए अपने ट्वीट में लिखा- गेल के सामने सब फेल। इस बुक में किस-किस को दिया पेल। टैल मी मिस्टर किंग कॉन्ग @henrygayle #SixMachine. सहवाग के ट्वीट पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए।
READ ALSO: सहवाग ने मोहम्मद शमी को किया बर्थ-डे विश, लिखा- “थैंक यू शमी की मम्मी…”
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को ही सहवाग ने मोहम्मद शमी (3 सितंबर) को बर्थ-डे विश किया था। सहवाग ने बर्थ-डे विश करते हुए शमी का नहीं उनकी मम्मी का जिक्र किया था। उन्होंने शमी की मम्मी को धन्यवाद कहा। सहवाग ने लिखा- थैंक यू टू शामी की मम्मी। आप ने भारत के सबसे उत्साही गेंदबाज में से 1 को जन्म दिया है। Hpy Bdy @MdShami11 #ShamiKababRocks. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद शमी ने वीरेंद्र सहवाग का शुक्रिया अदा किया। 2 सितंबर को सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह पत्नी के मामले में नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहना पसंद करते हैं। सहवाग ने कहा कि यदि उन्हें अपनी पत्नी के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़े तो वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहना पसंद करेंगे।
In front of Gayle,everyone is Fail.
Is book me kis kis ko diya Pel.
Tell me Mr King Kong @henrygayle#SixMachine pic.twitter.com/tYMsjRTRF7— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 3, 2016

