वेलिंग्टन के मैदान पर खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच में भी सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। इस मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की क्रिकेट जगत में खासा तारीफ हो रही है, लेकिन इस शानदार जीत ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक नई सीख भी दी है। इसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।
उन्होंने मैच के बाद बताया कि लगातार दो मैचों के सुपरओवरों के चलते उन्हें आखिरी तक शांतचित रहने और मौका मिलने पर वापसी करनी की सीख मिली है। भारतीय कप्तान ने कहा कि लगातार दो सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से टीम के जज्बे का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने दो में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।
कोहली ने बताया कि शुरू में हम सैमसन और केएल को सुपर ओवर में भेजने की सोच रहे थे, लेकिन तब केएल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी चाहिए। मेरा अनुभव काम आया। इसके अलावा कोहली ने नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की और कहा कि दोनों ने गेंदबाजी में अपना लोहा मनवाया है।
बता दें कि न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई। इस सीरीज का आखिरी मैच 2 जनवरी को खेला जाना है।