न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को निराशा हाथ लगी। 2-0 से टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी। वहीं मैच के दौरान कप्तान कोहली का विलियमसन पर एग्रेसिव रुख और अंपायर के साथ उनकी बातचीत भी चर्चा का विषय बनी रही। लेकिन मैच के बाद भी विराट कोहली का गुस्सा शांत नहीं हुआ और प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों पर भी वह भड़क उठे।
टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन के आउट होने पर उनके जबरदस्त जश्न मनाने और गाली देने के बारे में पूछा गया। इसपर कोहली ने कहा कि आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये।
जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।
बता दें कि दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जब विलियमसन को आउट किया तो कोहली ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया। कोहली ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा भी किया। वहीं इस बाबत जब विलियमसन से कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया। उन्होंने कहा कि विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है।
