भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार (7 अगस्त, 2017) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज पर प्रबल दावेदारी पेश कर दी हैं। भारत को श्रीलंका के खिलाफ कुल तीन टेस्ट खेलने हैं, इनमें टीम इंडिया पहले ही दो टेस्ट बड़े अंतर से जीत हुई है। ऐसे में अगर भारत तीसरा मैच जीतता है तो ये कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट जीतने वाले कोहली एक अन्य वजह से भी इन दिनों बहुत खुश है। दरअसल क्रिकेट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कोहली ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन दा ग्रेट खली से मुलाकात की। मुलाकात के इन लम्हों को कैमरे में कैद कर कोहली इसे ट्वीटर पर भी शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए कप्तान कोहली ने लिखा, ‘महान खली से मिलना कितना अच्छा था। वो ग्रेट इंसान हैं।’ ट्वीटर पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। बता दें कि खली को फाइटिंग की दुनिया में जाने वाले पहले भारतीय के रूप में भी जाना जाता है। 6 अगस्त (2017) को शेयर की गईं इन तस्वीरों को अबतक 45 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट को रिट्वीट किया है। कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

दूसरी तरफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारतीय टीम ने जीत की आदत विकसित कर ली है। हमारे खिलाड़ी लगातर रन बना रहे हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहले भी श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत चुका है। जबकि इस बार टीम के पास विरोधी श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 12 अगस्त (2017) को खेला जाना है।