प्रदर्शन करे। भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात रन से हराकर श्रृंखला में 5-0 से सूपड़ा साफ किया। कोहली ने कहा कि हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। यह खिलाड़ियों के नजरिये को सामने लाने के बारे में है, जिस तरह से आप सोचते हैं, उस तरीके से तैयारी करें। खिलाड़ी इसे महसूस कर रहे हैं और उन्हें पता है कि टीम को हर बार उनसे 120 प्रतिशत की जरूरत होती है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि आप इसी तरह से जीत का तरीका ढूंढ सकते हैं। हमारे मामले में पिछले दो-तीन वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। हमने नतीजे देखे हैं। जाहिर है हम हर मैच नहीं जीत सकते लेकिन इस तरह के करीबी मुकाबलों में मिली जीत एकतरफा जीत से ज्यादा खुशी देती है। कोहली को इस मैच से विश्राम दिया गया था। कप्तानी की कमान रोहित शर्मा ने संभाली लेकिन बल्लेबाजी के समय वह चोटिल हो गये और क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतर सके।
उनकी गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल की अगुवाई में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हमने जिस तरह से खेला उस पर वास्तव में सभी को गर्व है। यह जीतने के तरीके खोजने के बारे में है। रोहित की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के बाद आज ये सभी युवा मैदान पर थे और उन्होंने साथ मिलकर दबाव की स्थिति को अच्छे से संभाला।
कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का समर्थन करते हुए कहा टीम की 0-5 की हार के बाद भी वह ‘ब्लैक कैप’ टीम का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि केन और मेरे सोचने का तरीके एक जैसा है। यह शानदार है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्से से होने के बाद भी हमारी सोच एक जैसी है और हम एक जैसी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि इस नतीजे (0-5 से हार) के बाद भी मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट की कमान सही हाथों में है और वह टीम का नेतृत्व करने के लिए बिलकुल उपयुक्त है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वे ऐसी टीम है जिन्हें खेलते देखना और उनके खिलाफ खेलना हर किसी को पसंद है।

