Virat Kohli Health: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसके बाद से खिलाड़ियों के मानसिक तनाव और समस्याओं को लेकर तमाम तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। खिलाड़ियों में मानसिक स्वास्थ्य के मसलों को लेकर जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए रन मशीन अपने बुरे दौर में चले गए जब उन्हें लगता था कि अब सबकुछ खत्म सा हो गया है।
बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज से पहले जब विराट से यह सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को अपनी बात रखने का कौशल होना चाहिए। मेरी नजर में विराट ने शानदार काम किया है। इस दौरान अपने बुरे दौर को याद करते हुए उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भी अपने करियर में ऐसे मोड़ से गुजरा हूं कि मुझे लगा कि दुनिया खत्म हो गई।
विराट ने कहा कि मुझे तब समझ नहीं आता था कि मैं क्या करूं, किससे क्या कहूं। इसके आगे विराट ने पत्रकारों से कहा कि आपका भी काम है और मेरा भी काम है। हर इंसान अपने काम पर फोकस करता है, यह पता करना मुश्किल है कि दूसरे इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है। कोहली ने कहा कि इस तरह की चीजों को सकारात्मक रूप में लिया जाना चाहिए। मैक्सवेल ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। ऐसी स्थिति किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकती है। बता दें कि 14 नवंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।