भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट को अलविदा कह रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इस महान क्रिकेटर के दौर में खेलने का मौका मिला।

कोहली ने अपने संदेश में लिखा ,‘‘प्रिय संगा, निजी तौर पर आपको जानना वाकई सुखद रहा और क्रिकेट में आपकी उपलब्धियों को तो बयां ही नहीं किया जा सकता।’’

यह संदेश बीसीसीआई ने ट्विटर पर डाला है। कोहली ने कहा,‘‘आपने कई लोगों को प्रेरित किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि आपके दौर में क्रिकेट खेल रहा है। हर बात के लिये शुक्रिया। ईश्वर आपके और आपके परिवार पर कृपा बनाये रखे। भविष्य के लिये शुभकामनायें।’’

संगकारा ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 134 टेस्ट में 57.40 की औसत से 12400 रन बनाये जबकि 404 वनडे में 14234 रन जोड़े।