अपने प्यार को इतना छुपाने के बाद आखीरकार टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से अपने दिल की बात का खुल्लमखुल्ला इजहार कर ही दिया।
जी हां विराट कोहली ने अपने रिश्ते के बारे में मीडिया के सामने पहली बार चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि उनके और अनुष्का के बीच जो है सबके सामने है।
किसी ने सही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं, तभी तो इन दोनों का प्यार लाख बार छुपाने पर भी सबके सामने आ ही गया।
क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम बहुत पहले से ही देखने को मिल रहा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से पहले ऐसी ही एक जोड़ी थी नवाब पटौदी और शर्मिला टैगौर की।
इन दोनों का फिल्ड के साथ-साथ धर्म भी अलग था फिर भी जीत सच्चे प्यार की ही हुई।
ऐसे ही कुछ खिलाड़ी और भी हैं जिनका बॉलीवुड के साथ संगम नहीं हो पाया।
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह दोनों का ही चक्कर बॉलीवुड की ‘खूबसूरत’ अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ चला था लेकिन इन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।