अपने प्यार को इतना छुपाने के बाद आखीरकार टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से अपने दिल की बात का खुल्लमखुल्ला इजहार कर ही दिया।

जी हां विराट कोहली ने अपने रिश्ते के बारे में मीडिया के सामने पहली बार चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि उनके और अनुष्का के बीच जो है सबके सामने है।

Virat Kohli accepted his love is Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा से विराट कोहली ने अपने दिल की बात का इजहार कर ही दिया (फोटो: वरिंदर चावला)

किसी ने सही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं, तभी तो इन दोनों का प्यार लाख बार छुपाने पर भी सबके सामने आ ही गया।

Anushka Sharma Virat Kohli in Love
इश्क छुपता नहीं छुपाने से (फोटो: भाषा)

क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम बहुत पहले से ही देखने को मिल रहा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से पहले ऐसी ही एक जोड़ी थी नवाब पटौदी और शर्मिला टैगौर की।

Nawab Pataudi and Sharmila Tagore
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से पहले ऐसी ही एक जोड़ी थी नवाब पटौदी और शर्मिला टैगौर की

 

इन दोनों का फिल्ड के साथ-साथ धर्म भी अलग था फिर भी जीत सच्चे प्यार की ही हुई।

ऐसे ही कुछ खिलाड़ी और भी हैं जिनका बॉलीवुड के साथ संगम नहीं हो पाया।

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह दोनों का ही चक्कर बॉलीवुड की ‘खूबसूरत’ अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ चला था लेकिन इन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।