हाल ही में पूर्व अॉस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने विराट कोहली के लिए कहा था कि उनके मन में भारतीय कप्तान के लिए सम्मान खत्म हो रहा है। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा था कि भारत में मुझे प्यार करने वाले सवा सौ करोड़ लोग हैं। एक आदमी से मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता। विराट यहीं नहीं रुके। एेसा लग रहा था कि जैसे वह इयान हीली के बारे में सब पता करके आए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे बारे में कहा कि मेरा अंपायरों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। आप यूट्यूब पर सर्च कीजिए। एक मैच में जब उन्हें लेग साइड पर आउट दिया गया था तो उन्होंने क्या किया था। वह देखिए, उसके बाद मुझसे फिर यही सवाल पूछिएगा।
दरअसल विराट ने जिस मुकाबले की बात की थी, वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंचुरियन में खेला गया था। उसमें हीली को लेग साइड पर कैच आउट दिया गया था। हीली का मानना था कि गेंद पैड पर लगी है। विकेट के पीछे डेव रिचर्ड्सन ने कैच किया था। वह पवेलियन तक पहुंचने के दौरान अपनी नाराजगी जताते रहे। ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर उन्होंने बल्ला फेंक दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद हीली अपने बयान पर खुद ही घिर गए हैं, क्योंकि अंपायर के फैसले पर उनका बर्ताव साफ देखा जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने इसी मैच का जिक्र किया था:
https://www.youtube.com/watch?v=CDzSeXlra-w
इतना ही नहीं एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस विकेटकीपर ने वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा को साल 1992 में हुए एक टेस्ट मैच में चीटिंग से आउट किया था। एक शॉट मारने के लिए जैसे ही ब्रायन लारा आगे बढ़े, हीली उन्हें स्टंप आउट करने के लिए आए, लेकिन बॉल उनके हाथ में नहीं आई और उनका हाथ ही स्टंप पर लग गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बॉल हीली के दस्तानों में थी ही नहीं। उनका हाथ ही स्टंप्स पर लगा था। अंपायर ने भी फैसला हीली के ही पक्ष में दिया और ब्रायन लारा को पवेलियन लौटना पड़ा था।
देखिए कैसे चीटिंग से ब्रायन लारा हो गए थे आउट:
https://www.youtube.com/watch?v=sQPHrcVyJqY

