Vincy Premier T10 League 2020: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का नौवां मुकाबला रविवार यानी 24 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौएफेयर हाइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के सुनील अंबरीस और जेरेमी लेन जलवा बिखेर सकते हैं। सुनील का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलने का अनुभव यहां काफी काम आ सकता है। वे वेस्टइंडीज के लिए कई मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं। जबकि ला सौएफेयर हाइकर्स के डेसरॉन मैलोनी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वाकर, क्रिस्टॉय जॉन, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, जावेद हैरी, डेलोर्न जॉनसन, वेसरिक स्ट्रफ, बेनिंटन स्टेपलटन।

ला सौएफेयर हाइकर्स : तिलरन हैरी, डेसरॉन मैलोनी, रॉडन बेंटिक, सलवान ब्राउन, डिलन डगलस, डीन ब्राउन, रेयान विलियम्स, जेरेमी हेवुड, ओथनील लुईस, किमसन दलजेल, केंसन डेलजेल।