विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का पांचवां मैच शनिवार यानी 23 मई 2020 को खेला गया। यह मैच साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला गया।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 20 रन से हरा दिया। ब्रेकर्स की ये लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को हराया था।
89 रन का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। उसके लिए चाल्सन स्टो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। ये उसकी लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में डार्क व्यू एक्सपोलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ब्रेकर्स के कप्तान ने सुनील अंबरीश मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने बल्लेबाजी में 29 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए।इससे पहले साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन बनाए थे।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Highlights
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 20 रन से हरा दिया। 89 रन का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। उसके लिए चाल्सन स्टो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। ब्रेकर्स के कप्तान ने सुनील अंबरीश मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने बल्लेबाजी में 29 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए।
शार्लोट स्ट्राइकर्स ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 32 रनों की आवश्यकता है। जहेल वाल्टर्स और रेनरिक विलिम्यस क्रीज पर मौजूद है। जीत के लिए दोनों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स ने 6 ओवर में 3 विकेट पर सिर्फ 30 रन बनाए हैं। ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश ने अपने दूसरे ओवर में गिड्रॉन पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्ट्राइकर्स के कप्तान केरोन कॉटॉय भी पवेलियन लौट चुके हैं। चेल्सन स्टो और रेनरिक विलियम्स से आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद है।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने स्कॉट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्कॉट 12 गेंद पर 2 रन ही बना सके। स्ट्राइकर्स के कप्तान केरोन कॉटॉय और गिड्रॉन पोप क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के ओपनर गिड्रॉन पोप और रोनाल्ड स्कॉट ने टीम को सधी शुरुआत दी है। दोनों अनुभवी बल्लेबाज हैं। वे लंबी पारी खेलना चाहेंगे। लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है। ऐसे में बेहतर शुरुआत देकर वे टीम की जीत का रास्ता खोल सकते हैं।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन बनाए। उसने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। ब्रेकर्स के लिए सुनील अंबरीश ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। डॉनवेल हेक्टर ने 10 और डेलरॉन जॉनसन ने 20 रन की पारी खेली। किर्टोन लाविया ने 2 विकेट लिए।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। टीम के बल्लेबाज स्लो बैटिंग कर रही है। ऐसे में 100 रन तक पहुंचना मुश्किल होगा। फिलहाल डॉनवेल हेक्टर और डेलरॉन जॉनसन क्रीज पर हैं।
पांचवें ओवर में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के लगातार दो विकेट गिर गए। पहले कप्तान सुनील अंबरीश आउट हुए। उनके बाद रिकफोर्ड वाल्कर भी रन आउट हो गए। सुनील अंबरीश ने 20 गेंंद पर 26 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश और डॉनवेल हेक्टर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ने टीम को सधी शुरुआत दी है। टीम का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट पर 22 रन है। टी10 क्रिकेट के मुताबिक यह स्कोर ज्यादा बेहतर नहीं है। लेकिन, अंबरीश अपने अनुभव के दम पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लगा। रिकफोर्ड वाकर पवेलियन लौट गए हैं। कप्तान सुनील अंबरीश ने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का इस्तेमाल कर पहले ही में चौका लगाया।
सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस (कप्तान), रिकफोर्ड वाकर, डॉनवेल हेक्टर, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, जावेद हैरी, डेलोर्न जॉनसन, वेसरिक स्ट्रफ, बेनिंटन स्टेपलटन।
गिड्रॉन पोप, जहील वाल्टर्स, रेनरिक विलियम्स, रोनाल्ड स्कॉट, केरोन कॉटॉय (कप्तान), किर्टोन लाविया, सिलरोय विलियम्स, रे जॉर्डन, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, रशीद फ्रेडरिक।