विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का आठवां मुकाबला रविवार यानी 24 मई 2020 को खेला गया। यह मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में हुआ। डाइवर्स ने स्ट्राइकर्स को 22 रन से हरा दिया।
उसने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली। दूसरी ओर स्ट्राइकर्स की टीम लगातार तीसरे मैच में हार गई। उसके लिए गिड्रॉन पोप ने 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए। उनके अलावा टीम केरोन कॉटॉय ने 13 रन बनाए। ब्राउन ने तीन विकेट लिए।
इससे पहले डाइवर्स ने स्ट्राइकर्स को 115 रन का लक्ष्य दिया था। डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 ओवर में 114 रन बनाए। कप्तान आसिफ हूपर ने 59 और एलेक्स सैमुअल ने 27 रनों की पारी खेली। हूपर इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है।


ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली। दूसरी ओर स्ट्राइकर्स की टीम लगातार तीसरे मैच में हार गई। उसके लिए गिड्रॉन पोप ने 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए। 30 गेंद की पारी में उनका स्ट्राइक रेट 196.7 का रहा। उनके अलावा टीम केरोन कॉटॉय ने 13 रन बनाए। ब्राउन ने तीन विकेट लिए।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। गिड्रॉन पोप एक तरफ से लगातार लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं तो दूसरी ओर विकेट भी गिर रहा है। पोप 41 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक 5 छक्के लगाए हैं। उनके साथ रे जॉर्डन क्रीज पर हैं।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के गिड्रॉन पोप ने चौथे ओवर के बाद तेजी से बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीन छक्के लगा दिए हैं। दूसरी ओर केरोन कॉटॉय ने लगातार दो चौके जड़े। टीम का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन है। उसे जीत के लिए 4 ओवर में 62 रन बनाने हैं।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के केरोन कॉटॉय और गिड्रॉन पोप ने पारी को तेजी दी है। दोनों ने चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया है। हालांकि, अभी भी टीम 4 ओवर में 1 विकेट 29 रन ही बना सकी है। दोनों बल्लेबाजों को 115 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से बल्लेबाजी करनी होगी।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं। वाल्टर्स 2 रन बनाकर टिजोर्न पोप की गेंद पर पवेलियन लौट गए। टीम को बाकी बचे 8 ओवर में जीत के लिए 106 रन बनाने हैं।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 115 रन का लक्ष्य दिया। डाइवर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 ओवर में 114 रन बनाए। कप्तान आसिफ हूपर ने 59 और एलेक्स सैमुअल ने 27 रनों की पारी खेली। हूपर इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सैमुअल के साथ 22 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। आसिफ ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। स्ट्राइकर्स को जीत के लिए बड़े लक्ष्य को हासिल करना होगा।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिखाई दे रही है। आसिफ हूपर 31 और एलेक्स सैमुअल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैमुअल ने आते ही छक्का लगाया है। टीम का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 54 रन है।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। आसिफ हूपर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने चार चौके लगाए। शेम ब्राउन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एलेक्स सैमुअल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की है। आसिफ हूपर ने पहले ही ओवर में छक्का जड़ दिया। इसके अगले ओवर में उन्होंने चौका लगाया। टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज शेम ब्राउन भी क्रीज पर हैं।
एंसन लैचमैन, शेम ब्राउन, वेन हार्पर, अजेक्स सैमुअल, आसिफ हूपर, टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैकॉय, गेरोन वाइल, ब्रॉक्सी ब्राउन।
गिड्रॉन पोप, जहील वाल्टर्स, ओलांजो बेलिंजि, रेनरिक विलियम्स, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, सिलरॉय विलियम्स, रे जॉर्डन, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, रशीद फ्रेडरिक।