विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का सातवां मुकाबला रविवार यानी 24 मई 2020 को खेला गया। यह मैच बॉटनिक गार्डन रेंजर्स और डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जागया। रेंजर्स ने डार्क व्यू को 16 रन से हरा दिया।

रेंजर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उसके 4 अंक हो गए हैं। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क व्यू की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। उसके लिए डेरोन ग्रिव्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। रेंजर्स के कप्तान केसरिक विलियम्सन ने महत्वपूर्ण मौको पर दो विकेट लिए। उन्होंने गेंदबाजों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया।

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाए। उसके लिए हेरोन शॉलो ने 22 गेंद पर 38 और रोमेल करेंसी ने 19 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। करेंसी ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है।

 

Live Blog

19:44 (IST)24 May 2020
रेंजर्स की दूसरी जीत

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। उसने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रेंजर्स के 4 अंक हो गए हैं। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डार्क व्यू की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। उसके लिए डेरोन ग्रिव्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंद की पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। रेंजर्स के कप्तान केसरिक विलियम्सन ने महत्वपूर्ण मौको पर दो विकेट लेकर मैच को अपनी टीम की ओर कर दिया। उन्होंने गेंदबाजों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया।

19:32 (IST)24 May 2020
रोमांचक हुआ मैच

डार्क व्यू ने 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं। डेरोन ग्रीव्स लगातार चौके-छक्के लगा रहे हैं। उसे जीत के लिए 36 रन और बनाने है। टीम को ग्रिव्स से आखिरी दो ओवरों में जादुई पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर, रेंजर्स के कप्तान केसरिक विलिम्यस 9वां ओवर करने आए हैं।

19:17 (IST)24 May 2020
डार्क व्यू की धीमी शुरुआत

डार्क व्यू की टीम 4 ओवर में सिर्फ 29 रन बना सकी है। लिंडन जेम्स के आउट होने के बाद के जोसेफ और डेरोने ग्रिव्स ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर सके। टीम को जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य हासिल करना है, ऐसे में बल्लेबाजों को तेजी से बल्लेबाजी करनी होगी।

19:04 (IST)24 May 2020
केसरिक विलियम्सन को मिली सफलता

वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने रेंजर्स को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने डार्क व्यू के खतरनाक ओपनर लिंडन जेम्स को पवेलियन भेज दिया। जेम्स ने विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाया था, लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। डार्क व्यू ने पहले ओवर में 10 रन बनाए।

18:47 (IST)24 May 2020
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स का बड़ा स्कोर

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाए। उसके लिए हेरोन शॉलो ने 22 गेंद पर 38 और रोमेल करेंसी ने 19 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। करेंसी ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। डार्क व्यू को इस मैच को जीतने के लिए 105 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा।

18:36 (IST)24 May 2020
रेंजर्स को दोहरा झटका

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को आठवे ओवर में दो झटके लगे। पहले हेरोन शॉलो पवेलियन लौटे। उनके बाद केविन अब्राहम भी आउट हो गए। शॉलो ने 22 गेंद पर 38 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। केविन अब्राहम पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रोमेल करेंसी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18:28 (IST)24 May 2020
बड़े स्कोर की ओर

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। हेरोन शॉलो और रोमेल करेंसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। शॉलो 30 के पार और रोमेल 10 के पार पहुंच गए हैं। शॉलो ने छठे ओवर में छक्का जड़ा।

18:21 (IST)24 May 2020
शॉलो की आक्रामक बल्लेबाजी

एटिकसन ब्राउन के आउट होने के बाद हेरोन शॉलो ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने 4 ओवर में टीम का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन पर पहुंचा दिया। शॉलो ने चौथे ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। उनके साथ रोमेल करेंसी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18:12 (IST)24 May 2020
सधी शुरुआत

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के ओपनर एटिकस ब्राउन और हेरोन शॉलो ने टीम को सधी शुरुआत दी। दोनों ने शुरुआती दो ओवर में 13 रन की साझेदारी की। बॉटिकन की नजर इस सधी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर होगी।

17:55 (IST)24 May 2020
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की प्लेइंग इलेवन

लिंडन जेम्स (कप्तान, विकेटकीपर), एंड्रयू थॉमस, डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, शमोन हूपर, सीलरोन विलियम्स, केंसली जोसेफ, डेरियस मार्टिन, डेवियान बर्नम, ओजे मैथ्यूज, केमरॉन स्ट्रॉ।

17:55 (IST)24 May 2020
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की प्लेइंग इलेवन

ओजिको विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, एटिकस ब्राउन, जॉय वेलकम, केनेथ डंबर, केविन अब्राहम, केसरिक विलियम्स (कप्तान), किमली विलियम्स, कैसनल मॉरिस, रे चार्ल्स।