विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का छठा मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच था। बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को 7 विकेट से हरा दिया।
67 रन के लक्ष्य को उसने 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। वहीं, डाइवर्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रेंजर्स के लिए हेयरोन शौलो ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। डाइवर्स के लिए कप्तान आसिफ हूपर ने दो विकेट लिए।
इससे पहले ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन ही बना सकी। उसने बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को 67 रन का आसान लक्ष्य दिया। डाइवर्स के लिए वायने हार्पर ने 21 गेंद पर 22 रन बनाए।
अनुभवी गेंदबाज और कप्तान केसरिक विलियम्स को सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। केसरिक ने पहले ओवर में 1 रन दिए थे। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को 7 विकेट से हरा दिया। 67 रन के लक्ष्य को उसने 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। वहीं, डाइवर्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रेंजर्स के लिए हेयरोन शौलो ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। केविन अब्राहम ने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। डाइवर्स के लिए कप्तान आसिफ हूपर ने दो विकेट लिए।
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 15 रन की और जरुरत है। हेयरोन शौलो 19 औऱ केविन अब्राहम 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब्राहम ने 13 गेंद की पारी में 2 चौके और दो छक्के लगाए हैं। रेंजर्स की टीम इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने वाली है।
केविन अब्राहम ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद चौका जड़ दिया। अब्राहम यही नहीं रुके, उन्होंने अगले ओवर में फिर छक्का जड़ दिया। उनकी पारी की बदौलत रेंजर्स की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन बना लिए। उसे जीत के लिए 6 ओवर में 35 रन की जरुरत है।
67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोमेल करेंसी खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। उन्हें आसिफ हूपर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। करेंसी के बाद जोए वेलकम भी पवेलियन लौट गए। उन्हें भी आसिफ हूपर ने आउट किया। वे सिर्फ 6 रन ही बना सके। हैरोन शैलो 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन ही बना सकी। उसने बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को 67 रन का आसान लक्ष्य दिया। डाइवर्स के लिए वायने हार्पर ने 21 गेंद पर 22 रन बनाए। टिजोर्न पोप ने 11 गेंद पर 10 और शेम ब्राउन ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए। रेंजर्स के लिए केनेथ डेम्बर ने 2 विकेट लिए। अनुभवी गेंदबाज और कप्तान केसरिक विलियम्स को सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। केसरिक ने पहले ओवर में 1 रन दिए थे। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम 8 ओवर में 5 विकेट पर 48 रन ही बना सकी है। बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के गेंदबाज डेम्बर ने 2 विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ी दी है। डाइवर्स के वायने हार्पर और टिजोर्न पोप टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हार्पर 17 रन बना चुके हैं।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के वायने हार्पर और आसिफ हूपर क्रीज पर टिक गए हैं। हार्पर ने चौके-छक्के लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम ने 6 ओवर में 41 रन बना लिए हैं। बाकी बचे 4 ओवर में कम से 40 रन और बनाने पर दोनों खिलाड़ियों की नजर होगी।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने पहले दो ओवर में 3 रन बनाने के बाद तेजी से बल्लेबाजी की। पहले शेम ब्राउन ने दो चौके लगाए। उसके बाद वे आउट हो गए। ब्राउन के आउट होने के बाद रिची रिचर्डस बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने आते ही छक्का लगा दिया। टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 23 रन बना लिए।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले दो ओवर में ओपनर बल्लेबाज शेम ब्राउन और बायने हार्पर ने मिलकर सिर्फ 3 रन बनाए। बाकी बचे 8 ओवरों में टीम को बड़ा स्कोर बनाना है। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर केसरिक विलियम्स ने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिए थे।