विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 13वां मुकाबला मंगलवार यानी 26 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और ला सौएफेयर हाइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा।

टूर्नामेंट में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की ओर से वेन हार्पर और शेम ब्राउन ने अच्छी बल्लेबाजी की है। कप्तान आसिफ हूपर ऑलराउंडर की भूमिका में दिखे हैं। वे इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर, ला सौएफेयर हाइकर्स के लिए डेसरॉन मैलोनी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। मैलोनी लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Vincy Premier T10 League 2020 Live Score, 13th Match GRD vs LSH Live Score Updates: 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : आसिफ हूपर (कप्तान), शेम ब्राउन, एंसन लैचमैन, रोमानो पियरे, अजेक्स सैमुअल, टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, शैमिक रॉबर्ट्स, ब्रॉक्सी ब्राउन।

ला सौएफेयर हाइकर्स : तिलरन हैरी, डेसरॉन मैलोनी (कप्तान), कैसमस हैकशॉ, सालवान ब्राउन (विकेटकीपर), डिलन डगलस, कमानो केन, डीन ब्राउन, जेरेमी हेवुड, ओथनील लुईस, केंसन डेलजेल, किमसन डलजेल।