Vincy Premier T10 League 2020: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 10वां मुकाबला सोमवार यानी 25 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के सुनील अंबरीस और जेरेमी लेन जलवा बिखेर सकते हैं। सुनील का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलने का अनुभव यहां काफी काम आ सकता है। वे वेस्टइंडीज के लिए कई मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं। दूसरी ओर, बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की टीम में वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी केसरिक विलियम्सन शामिल हैं। ऐसे में सबकी निगाहें उन पर होगी।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वाकर, क्रिस्टॉय जॉन, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, जावेद हैरी, डेलोर्न जॉनसन, वेसरिक स्ट्रफ, बेनिंटन स्टेपलटन।

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स : केसरिक विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, केनेथ डंबर, एटिकस ब्राउन, ओजिको विलियम्स, किमली विलियम्स, केविन अब्राहम, कैसनल मॉरिस, जॉय वेलकम, रे चार्ल्स।