टीएमजेड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फास्ट एंड फ्यूरियस के एक्टर विन डीजल का मानना है कि वह एक असली फाइट में ‘द रॉक’ डेवेन जॉनसन को हरा सकते हैं। इस बात का खुलासा यूएफसी चैम्पियनशिप में एक इंटरव्यू के दौरान टैरॉन वूडले ने किया था। द रॉक और विन डीजल के बीच का झगड़ा एक साल से ज्यादा सुर्खियों में बना रहा है। कई लोग यह भी मानते हैं कि ये दोनों एक दूसरे नापसंद करते हैं।
यह बात इससे साबित होती है कि दोनों ही फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी का नियंत्रण पाना चाहते हैं। हालांकि ताजा खबरें यही बताती हैं कि दोनों के बीच अब झगड़ा सुलझ गया है। वुडले ने ककहा था कि वह गार्डियन्स अॉफ द गैलेक्सी के प्रीमियर में डीजल के साथ गए थे। यहां वुडले ने कहा कि अगर डीजल और रॉक के बीच लड़ाई होती है तो रॉक ही जीतेगा। इस पर डीजल ने दावा कि वह द रॉक को झुका देंगे। इसका मतलब यह माना जा रहा है कि वह द रॉक को हरा सकते हैं।
हालांकि यह हैरत भरा नहीं होगा अगर रॉक इन दावों पर जवाब देते हैं। अगर वाकई दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो गया है और तब भी रॉक डीजल के बयान पर जवाब देते हैं तो फैन्स को यकीन हो जाएगा कि उनके बीच अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है। अगर वह एेसा नहीं करते तो अफवाहों का बाजार गर्म ही रहेगा।
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को फास्ट एंड फ्यूरियस की आठवीं सीरीज रिलीज हुई थी। माना जा रहा है कि फिल्म में रोमांचित कर देने वाले एक्शन सीन्स को फिल्माने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए गए हैं। इस बात का खुलासा साफ तौर पर तो नहीं हो पाया है कि फिल्म में शानदार क्लासिक मोटरों और आधुनिक महंगी कारों पर कितना धन खर्च हुआ है। वेबसाइट ‘इंश्योर द गैप डॉट कॉम’ ने इस सीरिज की पहली सात फिल्मों में कारों पर खर्च हुए धन का अनुमान लगाया है और इसकी लागत करीब 51.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा है।
