भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण समेत 2 अन्य बॉक्सरों ने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को हुए मैच में विकास (75 किग्रा) ने शानदार खेलते हुए महज दो मिनट में ही थाईलैंड के पाथमोसाक कुट्टिया को परास्त कर दिया। बता दें कि जर्मनी के हैम्बर्ग में अगस्त-सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में 28 देशों के 179 बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं।

मैच के 38वें मिनट में थाईलैंड के खिलाड़ी की बाईं आंख के ऊपर कट लग गया। इसके चलते मैच रोका गया। इस राउंड में विकास पूरी तरह से प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर हावी दिख रहे थे। हालांकि इसके बाद दोबारा पाथमोसाक को उसी जगह पर पंच लगा और खून निकलने की वजह से मैच वहीं रोककर विकास को विनर घोषित कर दिया गया। अब इस भारतीय खिलाड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के बेताउबुन ब्रमा से भिड़ना होगा। इसके साथ ही गौरव विधूड़ी (56 किग्रा) ने थाईलैंड के युतापोंग टोंगडी और अमित फांगल (49 किग्रा) ने अफगानिस्तान के रामिश रहमानी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

2014 में इंजरी के चलते हरियाणा के इस मुक्केबाज को कुछ समय रिंग से बाहर रहना पड़ा था। इनके अलावा मंगलवार को मनोज कुमार (69), शिवा थापा (60 किग्रा) समेत 4 अन्य मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। शिवा थापा आज किर्गिस्तान के ओंमुरबेक मालाबेकोव, जबकि मनोज अफगानिस्ता के अल्लाब रहीमी से भिड़ेंगे। गौरतलब कि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास कृष्ण और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार ने अर्धपेशेवर लीग विश्व मुक्केबाजी सीरीज के साथ बीते दिनों अनुबंध भी किया है।