भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज कहा यह उसके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है कि उसके बचपन के संगीत के अपने हीरो ‘द बीटल्स’ के जन्म स्थान लीवरपूल में उनके पेशेवर करिअर का चौथा मुकाबला होने जा रहा है। विजेंदर ने अब तक के तीनों मुकाबले नाक आउट से जीते हैं। अपना पहला मुकाबला भी उसने लीवरपूल इको एरिना में जीता था और वह एक बार फिर वहीं शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हरियाणा के तीस साल के इस मुक्केबाज ने कहा कि जान ्र पाल ्र रिंगो और जार्ज उसके संगीत के हीरो रहे है।

उन्होंने कहा कि जब मै इंग्लैंड में पेशेवर मुक्केबाज बना तो मुझे उम्मीद थी एक न एक दिन मै अपने संगीत के हीरो के जन्म स्थान लीवरपूल पर मुकाबला जरू र करू ंगा और अब वह दिन आ रहा है जब 13 फरवरी को मेरा चौथा मुकाबला होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मै अली और सुगर रे जैसे महान मुक्केबाजों को पंसद करता हूं लेकिन ये मेरे कभी भी हीरो नहीं रहे। लेकिन बीटल्स मेरी जिंदगी समा गए। मै एक राक स्टार बनना चाहता था लेकिन अब विरोधी मुक्केबाज को रिंग में राकिंग करू ंगा।