विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के ग्रुप ए के राउंड 6 मुकाबले में केरल की टीम ने पुडुचेरी को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। केरल की इस जीत में शीर्ष क्रम के बल्लेपाज सचिन बेबी और कप्तान संजू सैमसन की नाबाद पारी का बड़ा योगदान रहा।

इस मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पुडुचेरी की टीम को 32.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट कर दिया। केरल को जीत के लिए 117 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बनाकर हासिल कर लिया।

संजू ने 13 गेंदों पर बनाए नाबाद 35 रन, लगाए 3 छक्के 4 चौके

इस मैच में केरल की टीम को जीत के लिए 117 रन का बेहद आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन फिर भी इस टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। केरल के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद अजरुद्दीन ने सिर्फ 8 रन बनाए और आउट हो गए तो वहीं इस टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल भी सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने। फिर विष्णु विनोद ने टीम के लिए 22 रन की पारी खेली तो वहीं अब्दुल बासित ने 5 रन का योगदान दिया।

इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सचिन बेबी और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में जहां सचिन बेबी काफी धैर्य के साथ खेलते हुए नजर आए तो वहीं संजू सैमसन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और बेहद तेज पारी खेली। सचिन बेबी ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए तो वहीं संजू सैमसन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बना दिए। इस पारी के दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 269.23 का रहा।

इस मैच में पुडुचेरी की तरफ से विकनेश्वरन मारीमुथु ने सबसे बड़ी 44 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 2 छक्के व 3 चौके जड़े। इस मैच में केरल की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और अखिल सकारिया ने 3 जबकि सिजोमोन ने भी इतने ही विकेट लिए। इस मुकाबले में बासिल थंपी को 2 सफलता मिली जबकि अखिन सथार को एक सफलता मिली।