क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच ने 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इससे पहले दोनों ने सिख धर्म के अनुसार गुरद्वारे में शादी की थी। सोशल मीडिया पर युवराज और हेजल की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद उन्हें क्यूटेस्ट कपल करार दिया गया। उनकी शादी का ट्रेलर सामने आया है। इस वीडियो में युवराज और हेजल कीच की शादी की सजावट से लेकर उनके द्वारा की गई मस्ती तक शेयर की गई। ट्रेलर में युवराज सिंह बाइक पर बैठे हुए तो कभी भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी शादी का यह ट्रेलर दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस सुपर रोमेंटिक वीडियो को हार्पर बाजार ब्राइड इंडिया द्वारा अपलोड किया गया है। गोवा में दोपहर को हुई इस शादी के बाद शाम के वक्त एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था। इस मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।

इससे पहले युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट की। फोटो के साथ युवराज ने कैप्शन दिया है- सेरेमनी 2 खत्म हो गई। अब थोड़ा रिलैक्स होने का समय है। इस जोड़े ने पिछले साल सगाई की थी। गोवा में हुई शादी के बाद युवी और हेजल ने 7 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन रखा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के पहुंचने की उम्मीद है। इनके अलावा रिसेप्शन में पीएम मोदी और सचिन तेंडुलकर के भी पहुंचने की संभावना है।

https://www.instagram.com/p/BNi66fyh1I9/

गोवा में हुई युवराज सिंह की शादी में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों लोग पहुंचे थे। दोनों साथ में काफी खुश लग रहे थे। दोनों सेलिब्रिटी हाथों में हाथ लिए दिखाई दिए। इससे पहले संगीत सेरेमनी में विराट कोहली अकेले पहुंचे थे। युवराज के करीबी दोस्त और क्रिकेटर हरभजन सिंह इस  शादी में नजर नहीं आए थे।

yuvraj singh, hazel keech, virat kohli, anushka sharma
चंढीगढ़ में सिख रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद हेजल और युवराज ने गोवा में दूसरी बार हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। (Image Source: APH IMAGES)
yuvraj singh weds hazel keech, yuvraj singh hazel keech marriage pics, yuvraj hazel wedding pic, yuvraj singh hazel keech wedding pics
गोवा में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की तस्वीर। (फोटो इंस्टाग्राम)
yuvraj singh marriage
युवराज सिंह जिस वक्त गुरुद्वारे में दाखिल हुए तो वह भी हेजल जैसे कलर शेड के कपड़े पहने ही नजर आए। वह अपनी मां शबनम सिंह और उनके दोस्तों के साथ यहां पहुंचे। (Express photo by Nitin Sharma)
yuvraj-singh-marriage-gurdwara-photos1
हेजल कीच यहां पर एक दम देसी अंदाज में नजर आईं। उन्होंने मरून लहंगा और पिंक स्लीव्स पहनी हुई थीं। (Express photo by Nitin Sharma)
yuvraj singh, hazel keech, virat kohli, anushka sharma
हाल ही में रिलीज हुई पिंक और डियर जिंदगी में दिखाई दिए स्टार अंगद बेदी भी शादी में पहुंचे। (Image Source: APH IMAGES)
Yuvraj Singh Wedding, Yuvraj and Hazel Keech Wedding, Stuart Broad, English Fast Bowler Stuart Broad, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Team India at Yuvraj Marriage Ceremony
युवराज सिंह की शादी में शिरकत करने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य।(Photo: Twitter)
युवराज सिंह। (Express photo)
युवराज सिंह। (Express photo)
चंडीगढ़ में रिंग सेरेमनी के दौरान हेजल कीच और युवराज सिंह। (Source: PTI)
चंडीगढ़ में रिंग सेरेमनी के दौरान हेजल कीच और युवराज सिंह। (Source: PTI)