भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक कप्तान विराट कोहली मैदान पर बेहद जोश में नजर आते हैं। भारत तीनों फॉर्मेट में जिस कदर प्रदर्शन कर रहा है उसका श्रेय काफी हद तक विराट को भी जाता है। कोहली में जीत को लेकर जिस कदर भूख है उसका नतीजा टीम इंडिया को सकारात्मक रूप में मिल रहा है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी रहा है जब मुकाबला हारने की कगार पर जब भारत जब पहुंचा तो विराट की आंखें बीच मैदान में ही भर आई थीं।

जी हां, ये वाकया है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले का, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब नहीं रही और उसने महज 36 रन पर ही गौतम गंभीर (8), विराट कोहली (2) और वीरेंद्र सहवाग के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

देखें Photos: इस धुरंधर बल्लेबाज की पत्नी की खूबसूरती का दीवाना है पूरा देश

जब टॉप ऑर्डर के बैट्समैन फेल रहे तो भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 25, जबकि सुरेश रैना ने 45 रन की पारी खेली, जिसके चलते भारत ने जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो मोर्ने मोर्कल और रॉबिन पीटरसन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं जैक कैलिस ने विराट कोहली का शिकार किया।

साधारण टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को हाशिम आमला (0) के रूप में बगैर खाता खुले ही झटका लग गया। वहीं जैक कैलिस (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। जब टीम मझधार में थी तो फॉफ डू प्लेसिस ने 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर अफ्रीकन टीम को जीत के लिए 20 गेंदों में महज 32 रन की दरकार थी और उनके हाथ में बचे थे पूरे 5 विकेट।

यहां से दक्षिण अफ्रीका की जीत नजर आने लगी थी। ये देख विराट कोहली बेहद हताश हो गए और हार की ओर टीम को अग्रसर देख बीच मैदान पर ही उनकी आंखों से आंसू बहन लगे। कैमरा कोहली की ओर था और विश्व का ये बल्लेबाज लगातारा अपने आंसू पोंछ रहा था। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पासा पहलटते हुए महज 1 रन से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान जहीर खान ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं युवराज सिंह ने 2, जबकि इरफान पठान और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 शिकार किए।