पाकिस्तान और भारत बरसों से चिर प्रतिद्वंदी रहे हैं। पड़ोसी देश ने भले ही 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भारत को हराकर जीत ली हो, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत को मात देने का सपना पाकिस्तान का अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मैदान पर भले ही खिलाड़ियों के बीच तल्खी देखी जाती रही हो, लेकिन उसके बाहर उनके एक-दूसरे से बहुत अच्छे रिश्ते हैं। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इन दिनों दोबारा वायरल हो रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी ने एक रिपोर्टर को करारा जवाब दिया था। घटना 2011 की है, जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। हारने के बाद जब पाकिस्तानी टीम घर लौटी तो मीडिया ने शाहिद अफरीदी से पूछा कि क्या टीम पर मानसिक दबाव था? इस पर अफरीदी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि हम पाकिस्तान के लोग भारत से इतनी नफरत क्यों करते हैं। दुनिया में और भी कई क्रिकेट टीम हैं, तो सिर्फ भारत से ही इतनी घृणा क्यों।
इसके बाद अफरीदी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के लोग अलग क्यों नहीं है। उन्होंने कहा, घरों में लोग भारत के घरेलू टीवी शो देखते हैं। हमारे देश में शादियां भारतीय तौर तरीकों से होती हैं। हम लोग भारत की फिल्में भी देखते हैं। शाहिद ने पूछा कि अगर हम उनसे नफरत करते हैं तो यहां पर होने वाली हर भारतीय चीज से नफरत क्यों नहीं करते। शाहिद ने कहा, यह सब बकवास है। क्रिकेट एक खेल की तरह खेला जाना चाहिए न कि युद्ध की तरह।
यहां देखें वीडियो ः
https://www.youtube.com/watch?v=vM8WHOOV6SE
गौरतलब है कि अफरीदी के नाम वनडे की सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड था। 398 इंटरनेशनल वनडे और 27 टेस्ट मैच खेलने वाले अफरीदी ने 19 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था। लेकिन टी20 क्रिकेट खेल रहे थे और पिछले साल भारत में हुई वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन खेलते रहने की बात की थी।

