क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर यूं तो अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने गेंदबाजी में अपना करिश्मा नहीं दिखाया। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने 5 विकेट सभी को हैरान कर दिया था। यह सचिन की गेंदबाजी ही थी कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथ से यह मैच छीन लिया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच 1 अप्रैल 1998 को कोच्ची के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए थे। हालांकि मास्टर ब्लास्टर सिर्फ 8 रन पर ही आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में सारी कसर पूरी कर दी। दरअसल एक समय ऐसा आ गया था कि ऑस्ट्रेलिया के मात्र 3 विकेट पर 203 रन हो गए थे। टीम के हाथ में 7 विकेट थे और बनाने के लिए मात्र 107 रन।
इस समय सचिन की बॉलिंग ने कमाल दिखाया और उन्होंने एक के बाद एक 5 ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। सचिन का पहला शिकार बने स्टीव वॉ (26), जो सचिन की टर्न के समझ नहीं पाए और उन्हें आसान सा कैच थमा बैठे। इसके बाद उन्होंने 65 रन पर खेल रहे माइकल बेवन का शिकार किया। सचिन यहीं नहीं रुके, डेरेन लीमैन, डेमियन मार्टिन और टॉम मूडी भी सचिन की बॉल पर चलते बने। यह पहली बार था जब सचिन ने 5 विकेट लिए थे और उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 32 रन देकर किया था। ऑस्ट्रेलिया 268 रन पर ऑल आउट हो गई थी और भारत ने यह मैच 41 रन से जीत लिया था।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=67&v=LDchmX4DqKI
