क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कोई नहीं बता सकता। खिलाड़ी कई बार एेसा प्रदर्शन कर देते हैं, जिस पर विश्वास कर पाना न सिर्फ दर्शकों बल्कि अन्य लोगों के लिए असंभव सा हो जाता है। रवींद्र जाडेजा भी एेसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई बार हैरतंगेज प्रदर्शन कर टीम को मुश्किलों से उबारा है। वह जितने शानदार गेंदबाज हैं, उतने ही धाकड़ फील्डर भी। आज हम बात करेंगे एक एेसे मैच की, जिसमें जाडेजा का एक कैच देख अॉस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन का मुंह भी खुला का खुला रह गया था। साल 2016 में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी20 मैच हुआ था। 29 जनवरी 2016 को हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (60), शिखर धवन (42) और विराट कोहली (59 नाबाद) की पारियों की बदौलत 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। अॉस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और एजे टे को 1-1 विकेट मिला था। बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत शानदार रही। आरॉन फिंच और शॉन मार्श ने टीम को अर्धशतकीय साझेदारी की। 94 रन के स्कोर पर अॉस्ट्रेलिया को पहला झटका अश्विन ने दिया। उन्होंने मार्श को 23 के निजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया।
देखें वीडियो ः
https://www.youtube.com/watch?v=7GPBpvgs6zk
इसके बाद क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में आउट हो गए। उस वक्त अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन था। मैदान पर शेन वॉटसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह पारी में दो चौके जड़ चुके थे। कंगारू फैन्स को उम्मीद थी कि वह टीम की नैया पार लगा देंगे। अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए लेकिन तभी कुछ एेसा हुआ, जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ। 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉटसन ने रवींद्र जाडेजा के सिर के ऊपर से स्ट्रेट शॉट मारना चाहा, लेकिन तभी गोली की रफ्तार से आ रही गेंद को जाडेजा ने उछलकर लपक लिया। इस कैच को लेने के लिए जाडेजा ने सिर्फ 0.45 सेंकड का वक्त लिया।
शेन वॉटसन को एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं। हैरानी के चलते उनका मुंह तक खुला रह गया था। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। यह सीरीज इसलिए भी दिलचस्प थी, क्योंकि भारत ने पहली बार अॉस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी।

