दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बल्ला लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में नहीं चला। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे,लेकिन वह कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। 26 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 55वें ओवर में पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की पहली पारी के 55वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने ब्रूक के डिफेंस को भेदते हुए उनके स्टंप उखाड़ दिए और अपना पहला विकेट चटकाया। यॉर्कशायर के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में 99 और 158 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से केवल 11 रन ही बना सके। ब्रूक के आउट होने की क्लिप सोनी स्पोर्ट्स ने एक्स पर शेयर की है।
रविंद्र जडेजा ने ओली पोप को आउट किया
ब्रूक पहले दिन के खेल के तीसरे सत्र में आउट होने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज थे। उनसे पहले, चाय के ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा ने ओली पोप को आउट किया। इंग्लैंड के उपकप्तान का कैच विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पकड़ा। पवेलियन लौटने से पहले पोप ने 109 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
पोप ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े और दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं चटकाने दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर दूसरी बार इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।