दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ग्रेगोरी महलोकवाना ने मजांसी सुपर टी20 लीग के नौवें मैच के दौरान अपने विशेष कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने डर्बन हीट के खिलाफ अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी है। यही नहीं उन्होंने दोनों हाथों से विकेट भी लिए। उनका दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनके दाएं और बाएं हाथ से विकेट लेने वाले दोनों वीडियो मजांसी सुपर लीग के टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किए गए हैं। इस टूर्नामेंट में ग्रेगोरी केपटाउन ब्लिट्ज का हिस्सा हैं।

ग्रेगोरी के दोनों हाथों से गेंदबाजी करने की इस कला को देखकर क्रिकेट फैंस को हैरत में हैं। ग्रेगोरी आराम से लेफ्ट आर्म और राइट आर्म स्पिन दोनों तरह की गेंदबाज कर लेते हैं। मजांसी सुपर टी20 लीग के इस मैच में ग्रेगोरी 8वां ओवर फेंकने आए। उन्होंने इस ओवर में दाएं हाथ से गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओपनर सारेल इरवी को जॉर्ज लिंडे के हाथों कैच करा दिया। सारेल इरवी ने 23 गेंद पर 16 रन बनाए थे।

ग्रेगोरी पारी का 10वां ओवर भी लेकर आए। उन्होंने यह ओवर फेंकने के लिए अपने बाएं हाथ को चुना। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर डेन विलास को पवेलियन की राह दिखाई। डेन विलास को उन्होंने बोल्ड किया। डेन अपने खाते में 8 गेंद पर 8 रन ही जोड़ पाए थे। वे जब आउट हुए तब डर्बन हीट के खाते में 76 रन जुड़े थे।


ग्रेगोरी ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ग्रेगोरी की टीम ने यह मैच 10 रन से जीत लिया। ग्रेगोरी अभी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वे अभी घरेलू क्रिकेटर के तौर पर ही खेलते हैं। उन्होंने अब तक 6 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट A और 20 टी20 मैच खेले हैं। इस मैच में केपटाउन ब्लिट्ज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बन हीट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई।