वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के स्पेशल इवेंट समरस्लैम 2017 में भारतीय-कनाडाई पहलवान जिंदर महल ने जापान के पहलवान शिंसुके नाकामुरा को मात देकर तीसरी बार अपना डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा है। यह भिड़ंत रविवार को न्यू यॉर्क के ब्रूकलिन के बार्कलेज सेंटर में हुई। जिंदर महल के पास करीब 91 दिनों से यह चैम्पियनशिप है। जिंदर की इस मैच में सिंह बद्रर्स ने काफी मदद की। नाकामुरा जिंदर महल पर शुरुआत से ही भारी पड़ रहे थे। इंडो-कनाडाई पहलवान का कोई भी दांव उन्हें चित नहीं कर पा रहा था। नाकामुरा टाइटल जीतने से कुछ ही कदम दूर थे। लेकिन तभी सिंह ब्रदर्स ने बीच में आकर वही किया, जो वह हमेशा करते हैं। उन्होंने लड़ाई के बीच आकर नाकामुरा को उलझाने की कोशिश की, लेकिन जापानी रेसलर ने उन्हें रिंग में पटकर खूब पिटाई की।
इसके बाद जिंदर महल ने अपना फिनिशिंग मूव खल्लास मारा, जिसके बाद नकामुरा चित हो गए और जिंदल महल ने खिताब जीत गए। जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी अॉर्टन को हराकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने मनी इन द बैंक में भी रैंडी अॉर्टन के खिलाफ अपना खिताब बरकरार रखा था। इसके बाद खतरनाक पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर और अॉर्टन भिड़े थे, जिसमें द ग्रेट खली ने एंट्री मारकर जिंदर की जीतने में मदद की थी। अब समरस्लैम में वह सिंह ब्रदर्स के कारण जीत गए हैं।
यहां देखें पूरी फाइट:
https://www.youtube.com/watch?v=siA6e8IVN4o
इस चैम्पियनशिप में हुए अन्य मैचों की बात करें तो डब्ल्यूडब्ल्यलूई यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैम्पियन ब्रॉक लेसनर, ब्राउन स्ट्रॉमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ था, जिसे ब्रॉक लेसनर ने जीत लिया। जबकि एजे स्टाइल्स और केविन ओवेन्स डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के लिए भिड़े थे, जिसमें एजे ने ओवेन्स को चित कर टाइटल बरकरार रखा है। रैंडी अॉर्टन और रुसेव के बीच मैच शुरू होने से पहले रुसेव अॉर्टन के ऊपर कूद गए। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो रैंडी ने कुछ ही सेकंड बाद फिनिशिंग मूव RKO मारा और रुसेव वहीं चित हो गए।

