Syed Mushtaq Ali Trophy : अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के सुपर लीग मैच में दिल्ली को 83 रन पर समेटकर नौ विकेट और 69 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। टॉस जीतकर गेंदबाजी का विदर्भ का फैसला सही साबित हुआ और दूसरी ही गेंद पर दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद अपना विकेट गंवा बैठे। उमेश यादव ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया और उस समय दिल्ली के स्कोर बोर्ड पर एक रन भी नहीं टंगा था । दिल्ली की बल्लेबाजी का आलम यह था कि हितेन दलाल (42) और पवन नेगी (18) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। विदर्भ के लिये उमेश यादव, श्रीकांत वाघ, यश ठाकुर और अक्षर वखारे ने दो दो विकेट लिये। जवाब में विदर्भ ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अथर्व तायडे ने 32 और जितेश शर्मा ने 41 रन बनाये।
वहीं सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी के 80 रन और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की मदद से बंगाल ने रेलवे को छह विकेट से हराया। बंगाल के सामने 143 रन का अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य था। गोस्वामी और ईश्वरन (35 गेंदों पर 46 रन) की शानदार पारियों से वह चार विकेट खोकर 18.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गया।
गोस्वामी ने 55 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये। इससे पहले रेलवे ने छह विकेट पर 142 रन बनाये थे। उसकी तरफ से आशीष यादव ने 51 और प्रशांत गुप्ता ने 39 रन बनाये।