Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा का सामना बंगाल के साथ हुआ। इस मैच में हरियाणा की टीम ने युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी और ओपनर अंकित सिंह की शतकीय पारी के दम पर बंगाल को 4 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और शाहबाज अहमद की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद हरियाणा की टीम ने अंकित सिंह की शतकीय पारी के दम पर 45.1 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

अंकित और चहल का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम को 225 रन पर ऑलआउट करने में हरियाणा के स्पिनर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। राहुल तेवतिया और सुमित कुमार ने भी 2-2 विकेट लिए जबकि निशांत सिंधू को एक सफलता मिली। बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने टीम के लिए सबसे अच्छी पारी खेलते हुए 100 रन बनाए। उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से यह पारी खेली।

हरियाणा की टीम को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य मिला था और यह बड़ा टारगेट नहीं था, लेकिन बंगाल ने इस टीम के 6 विकेट गिरा दिए। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज युवराज सिंह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को निराश किया, लेकिन दूसरे ओपनर बल्लेबाज अंकित कुमार ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेलते हुए 102 गेंदों पर 102 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के और 12 चौके भी लगाए। कप्तान अशोक मेनारिया ने भी 39 रन जबकि निशांत सिंधू ने 27 रन की पारी खेली। फिर आखिरी में राहुल तेवतिया ने नाबाद 21 रन और सुमित कुमार ने नाबाद 10 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।