साल 2025 में कई क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब 2026 के दूसरे दिन ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मौजूदा एशेज के आखिरी टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। सिडनी में होने वाला पांचवां टेस्ट ख्वाजा के करियर का आखिरी मैच होगा।

उस्मान ख्वाजा ने 2008 में फर्स्ट क्लास और 2011 में ऑस्ट्रेलियाई इंटरनेशनल टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वह अपना 88वां टेस्ट खेलने के बाद 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर पर पूर्ण विराम लगा देंगे। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अब इसी ग्राउंड से वह अलविदा कहने का फैसला ले चुके हैं।

मेसी-रोनाल्डो से एमएस धोनी तक, क्या साल 2026 में रिटायरमेंट लेंगे खेल जगत के ये सितारे?

कैसा रहा ख्वाजा का करियर रिकॉर्ड?

39 वर्षीय बल्लेबाज ने शुक्रवार सुबह ही इस फैसले की जानकारी अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों को दी थी। ख्वाजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 87 मैचों की 157 पारियों में 6206 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 16 शतक और 28 अर्धशतक इंटरनेशनल रेड बॉल फॉर्मेट में लगाए।

उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे इंटरनेशनल खेले और 39 पारियों में 1554 रन बनाए जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। वहीं 9 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक अर्धशतक समेत 241 रन बनाए। ख्वाजा के नाम फर्स्ट क्लास करियर में कुल 225 मैचों की 390 पारियों में 15447 रन दर्ज हैं जिसमें 43 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

भावुक स्पीच में क्या बोले उस्मान ख्वाजा?

उस्मान ख्वाजा ने अपनी भावुकता से भरी रिटायरमेंट स्पीच में कहा,”मुझे अपने बचपन का वह दिन आज भी याद है जब माइकल स्लेटर अपनी लाल फरारी से मेरे सामने से गुजरे थे और मैं एक टेस्ट क्रिकेटर को देखकर अपने भाग्य पर भरोसा नहीं कर पा रहा था। खासतौर से उस बच्चे के लिए जिसके माता-पिता को दो कमरों का अपार्टमेंट देने के लिए भी कठोर परिश्रम करना पड़ता था।”

रोहित-विराट वनडे से संन्यास ले लेंगे फिर…, रविचंद्रन अश्विन को क्यों सता रही यह चिंता?

स्पीच में आगे उन्होंने कहा,”मैंने उस दिन सोचा था कि एक दिन मैं भी टेस्ट क्रिकेटर बनूंगा और मैं भी ऐसे ही जिस गाड़ी को चाहूंगा उसे ड्राइव करूंगा। मुझे नहीं पता था कि ईश्वर मेरे इस सपने को ऐसे पूरा करेगा। मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं अब इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का फैसला करता हूं।”