Ankita Raina: भारत की नई टेनिस सनसनी अंकिता रैना साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में अपनी पहले दौर की बाधा पार कर ली है। उन्होंने वुमन्स सिंगल्स क्वालिफायर के पहले दौर में नौवीं वरीयता प्राप्त और खुद से 80 रैंक ऊपर की खिलाड़ी को मात दी। अंकिता ने बेल्जियम की यालाइन बोनावेंचर को 6-1, 1-6, 6-2 से हराया। बोनावेंचर वर्तमान में दुनिया की 114वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जबकि अंकिता की वर्ल्ड रैंकिंग 194 है।
हालांकि, अंकिता को अभी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे और तीसरे दौर की बाधा पार करनी होगी। अंकिता का क्वालिफायर के दूसरे दौर में चेक रिपब्लिक की डेनिसा एलर्टोवा से मुकाबला होगा। एलर्टोवा ने अमेरिका की रेसी ब्रांटमेइर को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है। उनकी मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 279 है। हालांकि, उन्होंने 2016 में टॉप-100 में जगह बनाई थी। 21 मार्च 2016 को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में वे 55वें नंबर पर थीं।
अंकिता ने पिछले साल जकार्ता एशियाई खेलों में महिला एकल टेनिस का कांस्य पदक जीता था। वे सेमीफाइनल में चीन की झांग शुआई से 4-6, 6-7 से हार गईं थीं। उनका एशियाई खेलों में यह पहला पदक था। इससे पहले 2014 एशियाई खेलों में वे प्री-क्वार्टर फाइनल तक ही जगह बना पाईं थीं। अंकिता अब तक किसी भी ग्रैंड स्लैम के एकल या युगल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाईं हैं। उनका सबसे बेहतर रिकॉर्ड विम्बलडन 2018 और 2019, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और यह यूएस ओपन में ही रहा है।
[bc_video video_id=”6074365404001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अंकिता ने 2018 और इस साल विम्बलडन में क्वालिफाइंग दौर के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। वे इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वालिफाइंग के दूसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही थीं। यदि इस बार यूएस ओपन में वे क्वालिफाइंग के दूसरे दौर की बाधा पार कर लेती हैं, तो यह उनका सबसे अच्छा रिकॉर्ड हो जाएगा। वैसे अंकिता ने यालाइन बोनावेंचर के खिलाफ मैच में जैसे खेल का परिचय दिया उससे उनका क्वालिफाइंग के तीसरे दौर में पहुंचना तय लग रहा है।