अमेरिका की कंपनी नाइकी ने मुस्लिम महिला एथलीट्स के लिए हिजाब ट्रैक सूट लॉन्च किया है। इस प्रोडेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कई वर्षों से हो रही थी। इसे महिल एथलीट जाहरा लारी और अन्य द्वारा टेस्ट किया गया और उसके बाद इसे लॉन्च किया गया। इस हिजाब को लाइट और खिंचने वाले फेबरिक से बनाया गया है। इसमें छोटे-छोटे छेद भी बनाए गए हैं, ताकि प्रैक्टिस के वक्त एथलीट को आने वाला पसीना हवा से सूख जाए। इसकी सेल साल 2018 में शुरू की जाएगी, इसे तीन रंगों में लॉन्च किया गया है।

अगले साल साऊथ कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक में जीत की उम्मीद करने वाले लारी ने इस हिजाब के साथ खुद की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। लारी अबूधाबी की रहने वाली हैं और वे यूएई का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती, आखिर इस प्रोडेक्ट को लॉन्च कर ही दिया गया। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि नाइकी ने प्रो हिजाब को लॉन्च की घोषणा की है। इस अदभुत यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मुझे गर्व है।’ इनके साथ ही कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर इस प्रोडेक्ट का स्वागत किया है।

Can’t believe this is finally here!! I’m super super excited to announce the Nike Pro hijab !! So proud to be part of this incredible journey