South Korea vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स-2018 में बुधवार (27 जून) को पहला मैच दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना के बीच खेला गया, इस मैच में दक्षिण कोरिया ने 54-25 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले को अर्जेटीना की टीम बड़े अंतर से हार गई। कोरिया की टीम ने कुछ अतिरक्त अंकों की बदौलत इस मैच को 29 अंक से अपने नाम किया। इसके साथ ही कोरिया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया होगा। दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेलेगी।
वहीं अर्जेटीना की टीम इस टूर्नामेंट से हार के साथ ही बाहर हो गई। टूर्नामेंट में अर्जेटीना को चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अर्जेटीना इस मैच में तीन बार ऑल आउट हुई और टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार ऑल आउट होने वाली टीम बन गई।


अर्जेटीना के लिए आखिरी तीन मिनट का खेल बाकी है। इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना का यह सबसे बड़ा स्कोर है। अर्जेटीना ने 23 अंक हासिल कर लिए हैं।
अर्जेटीना की टीम अभी तक इस टूर्नामेट में जितने भी मैच खेले है। हाफ टाइम के बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
अर्जेटीना को सुपरटेकल के लिए दो अंक मिले। कोरिया इस मैच को अर्जेटीना से दूर भले ही कर दिया हो, लेकिन खिलाड़ियों ने अब तक हार नहीं मारी है।
मेथयाज पाटिनेस ने शानदार टो टच किया। फुटवर्क के साथ बेहतर टर्न लेते हुए मेथयाज ने अर्जेटीना को बोनस प्वाइंट दिलाया।
अर्जेटीना ने 2 प्वाइंट हासिल किया और अब अर्जेटीना के पास कुल 15 अंक हो गए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया 45 अंक के साथ काफी आगे है।
प्वाइंट्स के मामले में दक्षिण कोरिया लगातार आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही अर्जेटीना एक बार फिर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 बार ऑल आउट होने वाली टीम बनी अर्जेटीना।
शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना की टीम काफी कमजोर मानी जाती रही है। साउथ कोरिया के खिलाफ भी अर्जेटीना लगातार गलतियां कर रही है और मैच को अपना हाथ से दूर कर दिया है।