South Korea vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स-2018 में बुधवार (27 जून) को पहला मैच दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना के बीच खेला गया, इस मैच में दक्षिण कोरिया ने 54-25 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले को अर्जेटीना की टीम बड़े अंतर से हार गई। कोरिया की टीम ने कुछ अतिरक्त अंकों की बदौलत इस मैच को 29 अंक से अपने नाम किया। इसके साथ ही कोरिया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया होगा। दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेलेगी।

वहीं अर्जेटीना की टीम इस टूर्नामेंट से हार के साथ ही बाहर हो गई। टूर्नामेंट में अर्जेटीना को चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अर्जेटीना इस मैच में तीन बार ऑल आउट हुई और टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार ऑल आउट होने वाली टीम बन गई।

Live Blog

South Korea vs Argentina, Kabaddi Masters Dubai 2018:

20:51 (IST)27 Jun 2018
टूर्नामेंट में अर्जेटीना का सबसे बड़ा स्कोर

अर्जेटीना के लिए आखिरी तीन मिनट का खेल बाकी है। इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना का यह सबसे बड़ा स्कोर है। अर्जेटीना ने 23 अंक हासिल कर लिए हैं।  

20:46 (IST)27 Jun 2018
हाफ टाइम के बाद बिखरी अर्जेटीना

अर्जेटीना की टीम अभी तक इस टूर्नामेट में जितने भी मैच खेले है। हाफ टाइम के बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 

20:45 (IST)27 Jun 2018
सुपरटेकल के लिए मिले दो अंक

अर्जेटीना को सुपरटेकल के लिए दो अंक मिले। कोरिया इस मैच को अर्जेटीना से दूर भले ही कर दिया हो, लेकिन खिलाड़ियों ने अब तक हार नहीं मारी है। 

20:43 (IST)27 Jun 2018
अर्जेटीना को बोनस प्वाइंट

मेथयाज पाटिनेस ने शानदार टो टच किया। फुटवर्क के साथ बेहतर टर्न लेते हुए मेथयाज ने अर्जेटीना को बोनस प्वाइंट दिलाया। 

20:40 (IST)27 Jun 2018
मैच में काफी आगे पहुंचीं कोरिया

अर्जेटीना ने 2 प्वाइंट हासिल किया और अब अर्जेटीना के पास कुल 15 अंक हो गए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया 45 अंक के साथ काफी आगे है। 

20:37 (IST)27 Jun 2018
तीसरी बार ऑल आउट हुई अर्जेटीना

प्वाइंट्स के मामले में दक्षिण कोरिया लगातार आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही अर्जेटीना एक बार फिर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 बार ऑल आउट होने वाली टीम बनी अर्जेटीना।  

20:35 (IST)27 Jun 2018
अर्जेटीना की हालत खराब

शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना की टीम काफी कमजोर मानी जाती रही है। साउथ कोरिया के खिलाफ भी अर्जेटीना लगातार गलतियां कर रही है और मैच को अपना हाथ से दूर कर दिया है।