Pro Kabaddi 2019 Live Score,UP Yoddha vs Puneri Paltan : यूपी योद्धा और पुणेरी पल्टन के बीच के बीच रविवार को एक रोमांचक मुकाबले खेला गया। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच को यूपी ने 4 अंक से अपने नाम किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा ने 15 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। यूपी का अपने घरेलू लेग में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा और टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन को ऑल आउट कर वापसी करने की कोशिश की। कप्तान सुरजीत सिंह ने पुणेरी को दूसरे हाफ में लीड कर अंतर को कम किया। पुणेरी ने लगातार प्वॉइंट्स बटोर कर अंकों के फासलों को कम कर बराबरी पर लाया। अंतिम के तीन मिनट का खेल बेहद रोमांचक रहा।
UP Yoddha vs Puneri Paltan मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1809″]


पुणेरी ने लगातार प्वॉइंट्स बटोर कर अंकों के फासलों को कम कर बराबरी पर लाया। अंतिम के तीन मिनट का खेल बेहद रोमांचक होता जा रहा है।
7 मिनट का खेल शेष रह गया है। पुणे ने कमाल की वापसी की है। यूपी सिर्फे पास उन तीन अंक आगे है और पुणेरी के पास उन्हें पटखनी देने का मौका है।
दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन को ऑल आउट कर वापसी करने की कोशिश की। कप्तान सुरजीत सिंह ने पुणेरी को दूसरे हाफ में लीड कर अंतर को कम किया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा ने 15 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। यूपी का अपने घरेलू लेग में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा और टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच को पटना ने 69-41 से अपने नाम किया। प्रदीप ने पटना के लिए सबसे अधिक 34 अंक बटोरा।
रेडरों की बात करें पवन कुमार सेहरावत और नवीन कुमार के बीच इस सीजन कांटे की टक्कर चली है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास नंबर एक पर बने रहने का मौका होगा। https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
प्रदीप ने सुपर रेड कर एक ही साथ छह खिलाड़ी को आउट कर बंगाल को तीसरी बार ऑल आउट किया। प्रदीप के प्रदर्शन को देख फैंस भी उत्साह में आ गए हैं।
सीजन 7 में अब तक हुए मैच के बाद कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में कहां पर खड़ी है, यहां जानिए। टॉप सिक्स में पहुंचने वाली टीमों में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, बंगाल, बेंग्लुरु, यूपी है। https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
7 मिनट का खेल रह गया है और दोनों टीमों के बीच 15 अंक का फासला है। मैच धीरे-धीरे पटना की ओर झुकता जा रहा है। बंगाल को यहां लगातार तेजी से अंक बटोरने होंगे।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।