मैदान पर अक्सर अंपायर गलत निर्णय दे देते हैं इसीलिए आईसीसी ने खिलाड़ियों को डीआरएस का अधिकार दिया गया है। लेकिन अगर कोई अंपायर खिलाड़ी को डीआरएस लेने ही न दे तो? ऐसा ही कुछ श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हुआ। पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को डीआरएस नहीं लेने दिया जिसके बाद वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

दरअसल मैच के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज विश्वा फर्नांडो की गेंद पर दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला एलबीडब्ल्यू हो गए। लेकिन अंपायर अलीम दार ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। इसपर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अलीम दार से रिव्यू मांगा लेकिन उन्होंने डीआरएस की मांग को खारिज कर दिया। अलीम दार के इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया। अलीम दार के मुताबिक श्रीलंका ने रिव्यू के लिए निर्धारित 15 सेकेंड से ज्यादा समय ले लिया, इसलिए उनकी डीआरएस की अपील मान्य नहीं होगी। बाद में पता चला श्रीलंकाई कप्तान ने 12वे सेकंड पर रिव्यू मांग लिया था। जिसे अलीम दार ने खारिज कर दिया।

अलीम दार की इस गलती पर वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग ने सवाल उठाए हैं। होल्डिंग ने कहा ‘अगर रिव्यू का समय खत्म हो गया था तो उस से पहले अलीम दार को चेतावनी देनी चाहिए थी।’ होल्डिंग के अलावा अन्य कमेंटेटर्स ने भी अलीम दार की इस गलती पर सवाल उठाए। बता दें रिव्यू न ले पाने की वजह से श्रीलंका टीम को नुकसान हुआ। फर्नांडो की उस गेंद पर हाशिम आमला आउट थे। हालांकि अलीम दार के इस गलत निर्णय से श्रीलंका को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ थोड़ी देर  बाद मात्र 3 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर अमला आउट हो गए।