Footballer Love Story: डेविड बेकहम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत फुटबॉल की दुनिया के कई दिग्गजों की प्रेम कहानियां काफी चर्चित रहीं हैं। इनमें एक नया नाम यूक्रेन के ओलेकसैंद्र जिनचेनको (Oleksandr Zinchenko) का जुड़ गया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस फुटबॉलर ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए इंटव्यू प्रोटोकॉल तक तोड़ डाला। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए उसी मैदान को चुना, जहां वे कई बार अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके थे।
इस सोमवार यानी 14 अक्टूबर 2019 को यूरो 2020 क्वालिफिकेशन के मैच में यूक्रेन ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। यह मुकाबला यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित नेशनल स्टेडियम पर खेला गया था। इस मैच में यूक्रेन की जीत में 22 साल के ओलेकसैंद्र जिनचेनको ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अपनी टीम की जीत के 2 दिन बाद इस मिडफील्डर ने उसी स्टेडियम पर गुलाब के फूलों के ढेरों के बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड वाल्दा सेडान (Vlada Sedan) को प्रपोज किया।
जिनचेनको घुटनों के बल बैठे और सेडान से पूछा, ‘विल यू मैरी मी।’ सेडान शायद उनके इस सवाल का इंतजार ही कर रही थीं। उन्होंने बिना देर किया हां में सिर हिलाया और जिनचेनको को किस कर लिया। इसके बाद जिनचेनको ने अपनी पीठ पर सेडान को बैठाया और स्टेडियम के बाहर ले गए। माना जा रहा है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।







सेडान के हां कहने के बाद जिनचेनको ने बताया, यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हां थी। प्रपोज करने दौरान हुई खास बातों में यह भी शामिल थी कि जिनचेनको और सेडान दोनों ही यूक्रेन की फुटबॉल टीम की यूनिफॉर्म में थे। सेडान पेशे से टीवी प्रेजेंटेटर हैं। जिनचेनको ने सेडान से पहली बार अपने प्यार के इजहार को सार्वजनिक भी अनोखे अंदाज में किया था।
इस साल 8 जून को यूईएफए यूरो कप क्वालिफायर के लिए हुए मुकाबले में यूक्रेन ने सर्बिया को 5-0 से बड़ी मात दी थी। मैच के नतीजे के बाद सेडान यूक्रेनी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेने मैदान पर पहुंचीं। सेडान ने जिनचेनको को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया। सेडान सवाल पूछ ही रही थीं कि इसी दौरान जिनचेनको ने उन्हें किस कर लिया। सेडान इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से झेंप गईं। हालांकि, उन्होंने जिनचेनको के इस तरह से प्यार का इजहार करने की बात का बुरा नहीं माना।

