अंडर 19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को एक नहीं बल्कि दो-दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जो कि आखिरी गेंद पर जाकर खत्म हो गए। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दो विकेट से मात दी वहीं नेपाल ने अफगानिस्तान को आखिरी गेंद पर जाकर एक विकेट से मात दी।

नेपाल की टीम की रोमांचक जीत

नेपाल क्रिकेट टीम के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। उन्होंने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में एक विकेट से मात दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 40.1 ओवर में 145 रन बनाए। अल्लाह गजनफर ने 37 और नसीर खान ने 31 रन बनाए। नेपाल के लिए आकाश चांज ने पांच विकेट लिए। जब नेपाल की बल्लेबाजी की बारी आई तो वह काफी बिखरती हुई नजर आई।

देव खानल ने 58 और दीपक बोहरा ने 27 रन की पारी खेली। 140 के स्कोर पर टीम ने 8 विकेट खो दिए थे। वहीं 144 के कुल स्कोर पर उनका नौवां विकेट भी खो दिया। टीम को जीत के लिए एक रन चाहिए था लेकिन नेपाल एक विकेट से यह मैच जीतने में कामयाब रहा।

इंग्लैंड को मिली वेस्टइंडीज से जीत

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 192 पर ऑलआउट हो गई। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोते रही। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हमजा शेख ने बनाए। यह खिलाड़ी 54 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मैक्नी ने 26 रन बनाए। वहीं नैथन एडवर्ड्स ने तीन, इसाई थॉर्न, रैनेको स्मिथ, तारिक एडवर्ड ने 2-2 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर हासिल की जीत

वेस्टइंडीज के लिए यह मैच जीतना आसान नजर आ रहा था। टीम के लिए स्टिफन पास्कल ने 58 और नैथन एडवर्ड्स ने 49 रन बनाए। हालांकि लगातार विकेट खोने के कारण वह मुश्किल में पड़ गई थी। हालांकि 8 विकेट खोने के बाद वह किसी तरह जीत हासिल करने में कामयाब रही।