Asia Cup Under-19 2025 Points Table, Most Wicket Taker Bowler, Top Batsman: अंडर 19 एशिया कप 2025 में अभी तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में यूएई ने मलेशिया को 78 रनों से हराया। इस मैच के बाद भारत की सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो गई। वहीं ग्रुप ए में टीम इंडिया टॉप पर आ गई।

तिलक वर्मा निकले विराट कोहली से आगे, ये टी20 आंकड़े बनाते हैं उन्हें टीम इंडिया का नया चेज मास्टर

साथ ही मलेशिया की टीम दूसरी हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी हो गई है। अगर ग्रुप बी की बात करें तो अभी इस ग्रुप में सभी टीमों ने 1-1 मैच ही खेला है। श्रीलंका पहले और बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है। जबकि पहला मैच हारने वाली अफगानिस्तान तीसरे और नेपाल चौथे स्थान पर है। अंडर 19 एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ग्रुप ए की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत (Q)2204+3.240
पाकिस्तान2112+2.070
यूएई2112-1.608
मलेशिया2020-3.866

ग्रुप बी की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
श्रीलंका1102+4.023
बांग्लादेश1102+0.156
अफगानिस्तान1010-0.156
नेपाल1010-4.023

IND U19 vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, गेंदबाजों ने पलटी बाजी; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का

टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेट
समीर मिन्हास (पाकिस्तान)22186186.00110.71
वैभव सूर्यवंशी (भारत)2217688.00174.26
अयान मिस्बाह (यूएई)2216683.0097.08
एरोन जॉर्ज (भारत)2215477.0095.65
अहमद हुसैन (पाकिस्तान)2213668.00109.68

टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट

खिलाड़ीमैचओवरविकेटऔसत5 विकेट
मोहम्मद सैयाम (पाकिस्तान)215615.670
सेथमिका सेनेविरत्ने (श्रीलंका)19.555.001
दीपेश देवेंद्रन (भारत)21457.400
अली रजा (पाकिस्तान)215413.500
मुहम्मद अकरम (मलेशिया)219431.500