ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग की हाजिर जवाबी और मजेदार अंदाज का कोई सानी नहीं है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सहवाग हमेशा ट्वीट करने और जवाब देने में बिजी रहते हैं। अपने खुशमिजाज और जॉली पर्सनैलिटी के लिए मशहूर सहवाग को दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर्स में शुमार किया जाता है। लेकिन इस बार सहवाग ने कुछ एेसा किया है, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। अकसर सिलेब्रिटीज ट्विटर पर अपने फैन्स को इग्नोर कर देते हैं। उनके ट्वीट का जवाब नहीं देते। लेकिन सहवाग उनमें से नहीं हैं। V sehwag Fans Fort नाम के ट्विटर हैंडल से वीरू को टैग कर उनके एक सुपर फैन को बर्थ डे विश करने को कहा गया था।

कोई और सिलेब्रिटी होता तो इसे नजरअंदाज कर जाता, लेकिन सहवाग ने अपने उस फैन को विश किया। उन्होंने लिखा, हैपी बर्थडे शिबनारायण, मैं तुम्हारे शानदार भविष्य की कामना करता हूं। एक फैन को उसके जन्मदिन पर इससे बड़ा गिफ्ट शायद कुछ और नहीं मिल सकता था। उन्होंने रिप्लाई में सहवाग को लिखा, मेरे दिन को बेहद स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया वीरू पाजी, मेरे सपना पूरा हुआ। मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

गौरतलब है कि सहवाग ने इससे पहले महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना की बेहद खूबसूरत शब्दों में तारीफ की थी। SPYder नाम के एक ट्विटर हैंडल से सहवाग को टैग कर ट्वीट में कहा गया था कि स्मृति वीरेंद्र सहवाग की फीमेल वर्जन हैं। इसके जवाब में सहवाग ने लिखा था, वह स्मृति की पहली वर्जन हैं, जो बेहद स्पेशल हैं। जिस भी भारतीय को खेलकूद पसंद होगा, उसे उन पर गर्व होगा। मेरी तरफ से उन्हें और टीम को बधाई। सहवाग के इस ट्वीट की खूब तारीफ हुई थी। पूर्व अॉस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने ट्वीट कर कहा था, विमिन वर्ल्ड कप 2017 का सबसे शानदार कथन, बहुत खूब वीरेंद्र सहवाग।