एशेज सीरीज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड की नाक में दम कर दिया है। हेड ने सिडनी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन (6 जनवरी) को सीरीज का तीसरा शतक जड़ा। हेड ने 166 गेंद पर 24 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर मुकाबले में बनाए रखा। बता दें कि हेड ने इस एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

हेड का यह सिडनी में पहला शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन समेत आधा दर्जन ओपनरों की बराबरी कर ली। इनके नाम ऑस्ट्रेलिया के बतौर ओपनर एक एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। ऑर्थ मॉरिस और माइकल स्लेटर ने 2 बार बतौर ओपनर एशेज सीरीज में 3-3 शतक जड़े हैं। 2002-03 के बाद पहली किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने एक एशेज सीरीज में इतने शतक जड़े।

एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर

3 – जो डार्लिंग 1897/98।
3 – बिल वुडफुल 1928/29।
3 – आर्थर मॉरिस 1946/47।
3 – आर्थर मॉरिस 1948।
3 – बिल लॉरी 1965/66।
3 – माइकल स्लेटर 1994/95।
3 – माइकल स्लेटर 1998/99।
3 – मैथ्यू हेडन 2002/03।
3 – ट्रैविस हेड 2025/26।

एशेज 2025-26 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन

एशेज 2025-26 में ट्रेविस हेड का तूफान देखने को मिला है। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 400 तक का आंकड़ा नहीं छू पाया है। हेड ने 9 पारियों में 66.67 के औसत और 87.59 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं। इसमें 69 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। उन्होंने 170,163 और 123 रनों की पारी खेली है।

एशेज 5वां टेस्ट: जो रूट ने रचा इतिहास, फिर ट्रेविस हेड ने किया पलटवार, बढ़ाईं इंग्लैंड की मुश्किलें

हेड को जीवनदान मिले

हेड को तब बड़ी राहत मिली जब ब्रायडन कार्स की बॉलिंग पर विल जैक्स ने 121 रन पर उनका कैच छोड़ दिया। हेड ने एक शॉर्ट बॉल को मिड विकेट की तरफ मारा, जहां जैक्स ने दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन एक आसान कैच टपका दिया। यह इस सीरीज में इंग्लैंड ने 12वां कैच छोड़ा। हेड ने कुछ देर के लिए अपनी रन-रेट धीमी कर दी, लेकिन फिर माइकल नेसर के कार्स की गेंद पर कैच आउट होने के बाद तेजी से रन बनाए। हेड ने पारी का पहला छक्का मारा और फिर एक और बाउंड्री लगाकर 150 रन पूरे किए। इससे उनका स्कोर 152 गेंदों में 153 हो गया। तीसरे दिन लंच तक उन्होंने 24 चौके और एक छक्का जड़ा था। हेड को जैक्स ने दूसरा जीवनदान अपनी ही गेंद पर कैच छोड़कर दिया। यह कैच काफी मुश्किल था।