ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट पर्थ में दो दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा दूसरी पारी में 69 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का। हेड वैसे तो टेस्ट में मध्यक्रम में खेलते हैं लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य था तो कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ओपनिंग उतार दिया और हेड ने कर दिखाया हैरतअंगेज कारनामा। मैच के बाद लेकिन जब हेड से इस मास्टरस्ट्रोक के पीछे असली नाम किसका है पूछा गया तो उन्होंने पैट कमिंस को याद किया, जो इस वक्त चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस अपने निडर फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जिस तरह 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतकर बाद में खेलना का फैसला लेते हुए भी जीत दर्ज करके सभी की बोलती बंद कर दी थी। अब ट्रेविस हेड को ओपनिंग उतारने के पीछे का भी आइडिया उनका ही था। इस पर से खुद हेड ने पर्दा हटाया है। यानी टीम से बाहर रहकर भी पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी सोच से जीत दिला दी। हेड ने 83 गेंद पर 123 रन की बेहतरीन पारी खेली और मैच को इंग्लैंड की पकड़ से दूर कर दिया।

WTC Points Table: एशेज के पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत, इंग्लैंड को नुकसान; ये है भारत का हाल

क्या बोले ट्रेविस हेड?

जब मैच के बाद ट्रेविस हेड से पूछा गया कि यह कब तय हुआ था कि वह ओपनिंग उतरेंगे, इस पर हंसते हुए उन्होंने कहा,”लगभग दो साल पहले। सच बताऊं तो मैं यह करके (ओपनिंग करते हुए) काफी खुश था। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है। हमने इसके बारे में बात भी की थी, हमें पता था कि इंग्लैंड का शॉर्ट बॉल प्लान क्या है। कोचिंग स्टाफ और पैटी (पैट कमिंस) के पास इसको लेकर कई आइडिया थे और उसमें से एक यह भी था। और आज यह काम कर गया।”

इसको लेकर स्टीव स्मिथ ने भी पर्थ टेस्ट जीतने के बाद बताया,”ट्रेविस ने खुद ओपन करने के लिए ऑफर किया तो मैंने कहा ‘Go for your life!’ उनकी यह पारी आउट ऑफ द वर्ल्ड थी। कई विकल्प थे और दो नाम भी इसके लिए ऑफर किए गए थे। मार्नस (लाबुशेन) भी ओपन कर सकते थे, लेकिन यह सोच अच्छी थी कि उतरें, प्लान पर भरोसा करें और देखें क्या होता है।”