ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय स्कॉटलैंड के दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

स्कॉटलैंड ने पहले की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर मुंसे ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए थे। वहीं मैथ्यू क्रोस ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए थे। शॉन एबट ने तीन, एडम जैम्पा और जेवियर मेरेडिथ ने दो और कैमरन ग्रीन और राइली मेरडिथ ने 1-1 विकेट लिया।

ट्रैविस हेड का तूफान

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और जेक फ्रेजर मैक-गर्क बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद शुरू हुआ ट्रैविस हेड का तूफान। उन्होंने कप्तान मिचेल मार्श के साथ 113 रन की साझेदारी की। दोनों ने पावरप्ले में 113 रन बनाए जो कि टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था। बीते साल साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉवरप्ले में 102 रन ठोक दिए थे।

दो ओवर में बैक टू बैक बाउंड्री

पॉवरप्ले में हेड और ट्रैविस ने दोनों छोर से अटैक किया। पांचवें और छठे ओवर में बैक टू बैक बाउंड्री लगाई। पहले 5वें ओवर में ट्रैविस हेड ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अगले ओवर में मिचेल मार्श ने छठे ओवर में 1 छक्का और 5 चौके लगाए। महज दो ओवर में टीम के स्कोर में 56 रन जुड़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर यानी महज 58 गेंदों में 155 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।