रियो डि जनेरियो में ओलंपिक की मेजबानी में अब भले ही सिर्फ एक महीने का समय बचा हो लेकिन स्थानीय लोगों की नजर में अपराध और खराब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था इन खेलों के आयोजन में रोड़ा साबित हो सकते हैं।

पांच अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले आयोजकों ने कहा है कि सभी स्टेडियम लगभग तैयार हैं। हालांकि शहर की परिवहन व्यवस्था और ट्रैफिक जाम ने लोगों का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इसके अलावा जिका वाइरस, बढ़ते अपराध और राजनीतिक अस्थिरता भी चिंता का विषय है। देश में वोटिंग होनी है कि दिलमा रोसेफ से राष्ट्रपति पद छीना जाए या नहीं।

मंदी ने रियो को दिवालियेपन के करीब पहुंचा दिया है जबकि पुलिस, डाक्टरों और शिक्षकों ने विरोध करते हुए कहा है कि उन्हें महीनों से वेतन का पूरा भुगतान नहीं किया गया है।

अंतरिम गवर्नर फ्रांसिस्को डोर्नलेस ने हाल में चेताया था, ‘‘ओलंपिक खेल विफल साबित हो सकते हैं। रियो के निवासी हालांकि खेलों की सफलता को लेकर आशांवित हैं। ‘ओ ग्लोबो’ द्वारा रविवार को प्रकाशित पोल के अनुसार 61 प्रतिशत लोगोें को लगता है कि खेल सफल रहेंगे। हालांकि 85 प्रतिशत लोग अपराध जबकि 39 प्रतिशत लोग खराब परिवहन व्यवस्था को खेलों के लिए संकट मानते हैं।