क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। ऊपर से टी20 की शुरुआत के बाद से इस खेल में गेंदबाजों की पिटाई लगभग पक्की ही हो गई है। टी20 की तर्ज पर अब बल्लेबाज वनडे मैचों में भी बॉलर्स की धुनाई करने से नहीं चूकते। आज हम आपको 10 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने एक स्पैल में सबसे अधिक रन दिए।
एक स्पैल में सबसे अधिक रन लुटाने वाले टॉप-3 गेंदबाज :
1) माइक लैविस : ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 7 वनडे मैचों में 6.87 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 3/56 रहा। 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 113 रन दे डाले थे। ये उनके करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच भी साबित हुआ।
2) वहाब रियाज : पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब ने 79 एकदिवसीय मैचों में 5.68 की इकॉनमी के साथ 102 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार पारी में पांच विकेट भी झटके हैं। वहाब ने अपने एक स्पैल में 10 ओवर में 110 रन खर्च डाले थे ऊपर से उन्हें कोई विकेट तक नसीब नहीं हुआ था।
3) भुवनेश्वर कुमार : भुवी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इस भारतीय गेंदबाज ने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 106 रन खर्च डाले थे। भुवनेश्वर के अगर वनडे करियर पर नजर डालें तो 60 मैचों में उन्होंने 4.95 की इकॉनमी के साथ 62 विकेट झटके हैं।
