भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक 2020 के 65 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पूनिया अबतक सब पर भारी पड़े हैं। गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे बजरंग ने क्वॉर्टर फाइनल में जिस तरह से अपने विपक्षी को चित किया उससे यह साफ हो गया कि आने वाले मुकाबलों में वह किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।
क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके तुरंत बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में उनके कोच शाको बेंटिनिडिस उन्हें मैच के बाद ‘धोबी पछाड़’ मारते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पूनिया मैच जीतते हैं। उनके कोच दौड़ते हुए मेट पर आते हैं और उन्हें गले लगते हैं। जैसे ही पूनिया उन्हें वापस गले लगते हैं कोच उन्हें उठाकर ‘धोबी पछाड़’ मारते हुए मेट के बाहर फेंक देते हैं।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके और कोच के बीच एक मैच की मांग कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए टेक बैकबैंचर नाम के यूजर ने लिखा “जो काम कोई विरोधी खिलाड़ी नहीं कर पाया, वह बजरंग पूनिया के कोच ने कर दिया। वाह।”
Bajrang Punia and his coach pic.twitter.com/CAtaWn7Q7a
— Girish (@ViratkohliFabb2) August 6, 2021
गीरीश नाम के यूजर ने लिखा “ये होता है असली जश्न, मज़ा आ गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा “क्या हमें एक मैच बजरंग पूनिया और उनके कोच के बीच देखने को मिल सकता है। क्योंकि कोई और उनके टक्कर का अभी तक दिख नहीं रहा।”
बता दें ईरान के मुर्तजा चेका घियासी ने क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले में पहले पीरियड में एक अंक जुटाकर बजरंग पर बढ़त बना ली। इस पीरियड में ज्यादातर समय बजरंग घियासी की रक्षात्मक खेल को मात नहीं दे सके। इस दौरान घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर मजबूत पकड़ बना ली थी।
दूसरे पीरियड के आखिरी क्षणों में भी घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर फिर से मजबूत पकड़ बनाने में सफल रहे लेकिन भारतीय पहलवान ने शानदार कौशल का परिचय दिया और वह इससे बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने इसके बाद घियासी को चित कर जीत दर्ज की।
बजरंग को फाइनल में जगह बनाने के लिए अजरबैजान के हाजी अलीव से भिड़ना होगा। अलीव तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं। बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।
ओलंपिक खेलों के अपने पहले मुकाबले के शुरुआती पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटाकर स्कोर बराबर कर दिया। बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।

