भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार शाम एक विवादास्पद फैसला चर्चा में आ गया। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी। उसके 4 विकेट गिरना शेष थे। इस बीच बारिश शुरू हो गई। नियमानुसार, बारिश थमने के बाद मैच भारतीय समयानुसार रात 11:12 बजे दोबारा शुरू किया जा सकता था, लेकिन अंपायर अहसान रजा और कुमार धर्मसेना ने रात 10:33 बजे (भारतीय समयानुसार) ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया।

अब 5वें दिन आएगा नतीजा

नतीजा यह हुआ कि मैच का फैसला पांचवें दिन पर टल गया। इस फैसले पर अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मैच पदाधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी कड़ी आलोचना की और इसे ‘कॉमन सेंस’ की कमी बताया।

सोमवार वर्किंग डे है: नासिर हुसैन

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा, ‘दर्शकों और प्रशंसकों के लिए सबसे जरूरी बात, जिन्होंने अच्छी रकम खर्च की है। याद रखें कि सोमवार वर्किंग डे (कार्यदिवस) है। इस तरह की सीरीज का समापन ओवल जैसे एक प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान में भारी भीड़ के सामने होना चाहिए। रविवार को ऐसा ही होता, आप 35 रन बना सकते थे या आप क्रिस वोक्स को स्लिंग पहनकर नीचे आते देख सकते थे। मैं बस सोच रहा हूं कि क्या वे कुछ कर सकते थे। आपके पास 42-43 मिनट का समय था और नियमों के भीतर रहकर खेल हो सकता था।’

यह शर्मनाक है: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने कहा, ‘हम इसे आधा घंटा पीछे धकेलने को तैयार हैं, क्या आप दोनों टीमों के लिए ठीक है? क्या आप ऐसा करने को तैयार हैं? अगर कोई टीम… भारत कहे कि हमारे गेंदबाज थक गए हैं, उन्हें एक रात की नींद दे दो, तो आप कहें कि बिल्कुल ठीक है या इंग्लैंड कहे कि हमने वहां एक घंटे का खेल खराब किया, हम कल खेलना चाहते हैं…, यह ठीक है, लेकिन मैं बस सोच रहा हूं कि क्या आप इसमें थोड़ी समझदारी दिखा सकते हैं, लेकिन यह शर्मनाक है।’

चौथे दिन ही नतीजा आ सकता था: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने भी नासिर हुसैन की राय से सहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘थोड़ी सी बारिश हुई। मैं मानता हूं कि नियम तो नियम हैं, लेकिन मुझे नासिर की बात पसंद आई, आपको जो आधे घंटे का विस्तार मिला है, भले ही इसका मतलब यह हो कि इसे शाम 6:45 बजे (इंग्लैंड के समय के अनुसार) पर शुरू करना था, लेकिन यह 11, 12 घंटे भी हो सकता था। यह किसी भी तरह से हो सकता था, दर्शकों को परिणाम देखने को मिलता।’

‘कॉमन सेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था’

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘यह जानकर अच्छा लगता है कि दोनों टीमों ने इतनी मेहनत की है। आप उन्हें विकल्प देते हैं, वे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। ठीक है। हर कोई 5वें दिन खेलने वाला है, चाहे इसका कोई भी मूल्य हो, लेकिन मुझे लगता है कि थोड़ा कॉमन सेंस इस्तेमाल किया जाता। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा होना चाहिए। मुझे लगता है कि पूछना चाहिए।’

कार्तिक ने कहा, ‘यदि किसी दिन इस तरह की परिस्थिति हो कि टेस्ट शृंखला का नतीजा निकलने वाला हो, यह अच्छा होता कि मैदान पर 20,000 लोग जय-जयकार कर रहे हों। फिर चाहे जो भी टीम जीतती। मेरा मतलब है चाहे इंग्लैंड 3-1 से भारत को हरा देती, जैसा दिन के अधिकांश समय तक ऐसा ही लग रहा था। फिर चाय के बाद अचानक भारत ने वापसी की और उन्होंने गेंद के साथ कुछ शानदार प्रदर्शन किया।’ खिलाड़ियों को जान जोखिम में डालनी पड़ी’, अंग्रेज दिग्गज जो रूट ने कहा- जरूरत पड़ी तो 5वें दिन चोटिल क्रिस वोक्स भी करेंगे बल्लेबाजी