इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 14 अगस्त 2021 की रात द हंड्रेड मेन्स कॉम्प्टीशन में 205 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। इसके बावजूद उनकी टीम लंदन स्प्रिट (London Spirit) को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइटराइडर्स के ही स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन की टीम ओवल इनविनसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
द हंड्रेड मेन्स कॉम्प्टीशन 2021 की अंक तालिका (Points Table) में बर्मिंघम फोनिक्सश (Birmingham Phoenix) टॉप पर है। उसके 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। ओवल इनविनसिबल्स ने भी 7 7 मैच खेले हैं, लेकिन वह 4 मैच ही जीत पाई है। उसके 9 अंक हैं। बारिश के कारण 25 जुलाई को उसका और लंदन स्प्रिट के बीच पहला मैच नहीं हो पाया था। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे गए थे। लंदन स्प्रिट की टीम पॉइंट टेबल में सबसे अंतिम स्थान पर है। उसके 7 मैच में सिर्फ 3 अंक हैं। वह 10 अगस्त को हुआ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ हुआ मैच ही जीत पाई थी। उसने अपने 5 मैच गंवाए हैं।
लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के 28वें मैच में लंदन स्प्रिट के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। लंदन स्प्रिट की शुरुआत अच्छी रही। एडन रोसिंग्टन (Adam Rossington) और जो डेनले (Joe Denly) ने पहले विकेट के लिए 39 गेंद में 49 रन जोड़े। रोसिंग्टन 20 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनकी जगह आए जोश इंगलिस 2 रन ही बना पाए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मॉर्गन ने एक चौके और 5 छक्के की मदद से 20 गेंद में 41 रन बनाए। मॉर्गन जब आउट हुए तब लंदन स्प्रिट का स्कोर 74 गेंद में 3 विकेट पर 112 रन था। इसके बाद टीम ने 16 गेंद और 11 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। रोलोफ वान डेर मर्व (Roelof van der Merwe) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। उन्होंने 3 चौके की मदद से 10 गेंद में 20 रन बनाए। इस तरह लंदन स्प्रिट ने 100 गेंद में 7 विकेट 146 रन बनाए।
View this post on Instagram
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविनसिबल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने छठी गेंद पर ही जेसन रॉय के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। यही नहीं, सुनील नरेन और कॉलिन इनग्राम भी क्रमशः 4 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवल इनविनसिबल्स का एक समय स्कोर 17 गेंद में 3 विकेट पर 14 रन था। इसके बाद विल जैक्स (Will Jacks) ने कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के साथ मिलकर स्कोर 50 के पार पहुंचाया।
View this post on Instagram
सैम बिलिंग्स हालांकि 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लॉरी इवांस (Laurie Evans) ने 181 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लंदन स्प्रिट के हाथों से जीत छीन ली। इवांस ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए।
जैक्स ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद में 44 रन बनाए। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंद में 57 रन जोड़े। जैक्स के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन इवांस टिके रहे। इसके साथ ही ओवल इनविनसिबल्स ने 95 गेंद में 8 विकेट पर 147 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।